मुंबई स्पेशल वेज फ्रैंकी (mumbai special veg frankie recipe in Hindi)

Swati Surana
Swati Surana @cook_23331390

#ebook2020
#state5

मुंबई स्ट्रीट स्टाइल

मुंबई स्पेशल वेज फ्रैंकी (mumbai special veg frankie recipe in Hindi)

#ebook2020
#state5

मुंबई स्ट्रीट स्टाइल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सामग्री
  2. 2 कटोरी मैदा
  3. 4उबले आलू मध्यम आकार के
  4. 1 चम्मचकद्दूकस अदरक
  5. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  6. 2 टेबलस्पूनतेल
  7. 2 बड़े चम्मचमक्खन या बटर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 चम्मचसिरका या सिरका
  13. 1 चम्मचमिक्स हर्ब
  14. 2 बड़े चम्मचकद्दूकस किया हुआ चीज़
  15. आवश्यकता के अनुसार शेजवान

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल और एक चम्मच बटर गर्म करें। अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर मिला दें

  2. 2

    उबले हुए आलू को कद्दूकस करके मिला दे, स्वादानुसार नमक भी डाल दे और अच्छे से मिक्स करें। कुछ देर ढंक कर पकाएं। ठंडा होने पर दो चम्मच सिरका मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।

     

  3. 3

    एक परात में मैदा, स्वादानुसार नमक, और दो चम्मच बटर डालकर अच्छे से मिक्स करें।‌ पानी के साथ मुलायम आटा गूंद लें और कुछ देर ढंक कर रखें।

  4. 4

    इसी तरह सारी फ्रेंकी की रोटी बनाकर रख लें

  5. 5

    अब फ्रैंकी की रोटी ले, उसके ऊपर शेजवान चटनी लगाएं । अब इसके ऊपर तैयार आलू का मिक्चर फैलाएं और ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज़ डाल दे

  6. 6

    अब तैयार रोटी को सावधानीपूर्वक हल्के हाथ से दबाते हुए रोल करें

  7. 7

    तवा पर तेल और बटन गर्म करें और उसके ऊपर फ्रैंकी रोल को हल्के हाथ से दबाते हुए दोनों तरफ से पका लें।

  8. 8

    फ्रेंकी रोल को धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं

  9. 9

    स्ट्रीट फूड स्टाईल वेज फ्रैंकी रोल तैयार है

  10. 10

    तैयार आटे की पतली पतली रोटी बेल लें और तवे पर पर कच्ची पक्की पका लें । ज्यादा न पकाएं, नहीं तो फ्रैंकी रोल टूट सकता है।

  11. 11

    इसी तरह सारे फ्रैंकी रोल तैयार करके रख लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swati Surana
Swati Surana @cook_23331390
पर

Similar Recipes