गोभी पराठा (gobi paratha recipe in Hindi)

Sandhya Grover
Sandhya Grover @cook_25756413
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
2 लोग
  1. 1 छोटाफूल गोभी धुली व सुखी
  2. 1प्याज बारीक कटा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचअजवाइन
  6. आवश्यकतानुसारहींग थोड़ी सी
  7. 1 चम्मचअमचूर
  8. आवश्यकतानुसारहरा कटा धनिया
  9. आवश्यकतानुसारपकाने के लिए तेल
  10. आवश्यकतानुसारदही परांठे के साथ खाने में
  11. आवश्यकतानुसारमक्खन

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    गोभी कद्दूकस करके उसमें बारीक कटा प्याज़ डालकर मिलाएं

  2. 2

    अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, हींग, अमचूर, हरा कटा धनिया डालें और मिश्रण को आपस में मिला लें

  3. 3

    जब आप परांठे सेंकने लगें तभी उस मिश्रण में नमक स्वादानुसार डालें (पहले नमक डालने से मिश्रण पानी छोड़ देता है)

  4. 4

    गैस जला आंच धीमी रखें । आटे की लोई बनाकर उसमें गोभी का भरावन भरें (अगर आपके स्वाद में चीज़ है तो उसमें एक पीस चीज़ स्लाइस का भी डाल सकते हैं) हल्के हाथों से गोभी भरी लोई को चकले पर बेले व तवा गरम होने पर धीमी आंच पर पकाएं और फिर उसपर तेल लगा दोनों तरफ से अच्छी तरह पकने पर प्लेट में परोस लें ऊपर मक्खन डालकर व कटोरी में दही डाल लें। खाने की प्लेट तैयार हैं। साथ में आम का अचार व गर्मागर्म चाय पीने के लिए भी ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sandhya Grover
Sandhya Grover @cook_25756413
पर

Similar Recipes