गलौटी मखनी व्एप (galouti makhani vapes recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @cook_14350538
Mughalsarai

बर्गर किंग स्टाइल में

गलौटी मखनी व्एप (galouti makhani vapes recipe in Hindi)

बर्गर किंग स्टाइल में

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

डेढ़ घंटा
चार लोग
  1. 1 1/2 कप राजमा
  2. 2लौंग
  3. 2इलायची
  4. 1दालचीनी
  5. 2 चम्मचभुना प्याज
  6. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 1 चम्मचहरी या लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 3 चम्मचसत्तू पाउडर या बेसन भु ना
  10. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  11. 2 चम्मचमैदा
  12. 1 कटोरीब्रेड चूरा
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. मखनी के लिये
  15. 1 चम्मचबटर
  16. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  17. 1 1/2 चम्मच रोगिनी मिर्च
  18. 1/2 चम्मचहल्दी
  19. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  20. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  21. 1 1/2 चम्मच मैदा
  22. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  23. 4 चम्मचटमाटर केचप
  24. स्वाद अनुसारनमक
  25. 2 चम्मचघर की मलाई
  26. लेयरड व्ऐप के लिए
  27. 2 कपमैदा
  28. स्वादानुसारनमक
  29. आवश्यकतानुसारदेसी घी

कुकिंग निर्देश

डेढ़ घंटा
  1. 1

    राजमा में दोलौंग दो इलायची एक दालचीनी स्टिक नमक डालकर उबाल लेना है ठंडा होने पर उसका पेस्ट बना लेना है

  2. 2

    पेस्ट में हम भुना प्याज़ एक चम्मच जिंजर गार्लिक पेस्ट,लाल या हरी मिर्च आधा चम्मच किचन किंग या गरम मसाला सत्तू पाउडर या बेसन डालकर टिक्की बना लेनी है

  3. 3

    अब दो चम्मच कॉर्नफ्लोर दो चम्मच मैदा का गाड़ा ना पतला घोल तैयार कर ले

  4. 4

    टिक्की को घोल से निकालकर ब्ऐड क चूरे मेअच्छे से लपेट कर तेल में तल ले।

  5. 5

    टिक्की तैयार है

  6. 6

    मखनी पेस्ट के लिए

  7. 7

    कढ़ाई में बटर जब गर्म हो जाए अदरक लहसुन पेस्ट,रोगिनी मिर्च हल्दी,धनिया पाउडर,गरम मसाला नमक,कसूरी मेथी,मैदा डालकर भुन ले। चार चम्मच टमाटर केचप डालें दो चम्मच मलाई पकाकर आधा कप पानी मिलाकर मखनी तैयार है

  8. 8

    लेयरड व्ऐप के लिये

  9. 9

    मैदा में नमक देसी घी मिलाकर पानी की सहायता से आटा गूथ लें इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दे

  10. 10

    अब मैदा की रोटी बनाएं बड़ी उस चारों तरफ देसी घी फैला ले। एक फिर उन सीधा उल्टा पलट कर सकते उसे रोल कर ले

  11. 11

    तवे पर घी लगा कर शेक ले दोनों तरफ

  12. 12

    लछा पराथा तैयार है

  13. 13

    पराथे पर मखनी सॉस लगाये २टिक्की रख कर सव् करे। 😊😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @cook_14350538
पर
Mughalsarai

Similar Recipes