दाल बाटी (dal bati recipe in Hindi)

Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @Mrinalini1996
Palghar , Mumbai

#ebook2020
#state1
#auguststar
#time
दाल बाटी राजस्थान की रेसिपी है. राजस्थान में लौंग रोटी के लिए अलग आटा रखते है और बाटी के अलग जो कि थोड़ा मोटा पिसा रहता है. जो लौंग कभी कभी बाटी बनाते है वे रोटी के आटे में सूजी मिक्स करके बनाते है. मैने भी सूजी मिक्स करके अप्पम पैन मे बाटी बनाया है.

दाल बाटी (dal bati recipe in Hindi)

#ebook2020
#state1
#auguststar
#time
दाल बाटी राजस्थान की रेसिपी है. राजस्थान में लौंग रोटी के लिए अलग आटा रखते है और बाटी के अलग जो कि थोड़ा मोटा पिसा रहता है. जो लौंग कभी कभी बाटी बनाते है वे रोटी के आटे में सूजी मिक्स करके बनाते है. मैने भी सूजी मिक्स करके अप्पम पैन मे बाटी बनाया है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विंग
  1. 2 चम्मचचना दाल
  2. 2 चम्मच मूंग दाल
  3. 2 चम्मचछिलके वाली मूंग दाल
  4. 2 चम्मचतुहर(अरहर) दाल
  5. 2 चम्मचउड़द दाल
  6. 3/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2नींबू
  9. दाल के तड़का के लिए
  10. 2 चम्मचतेल या घी
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 10-12करी पत्ता
  13. 1 छोटाप्याज
  14. 7-8लहसुन की कली
  15. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  16. 1या स्वादानुसार हरी मिर्च
  17. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1/4 चम्मचकाश्मीरी मिर्च पाउडर
  20. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  21. 1/4 कपकटा धनिया पत्ती
  22. बाटी के लिए
  23. 3 कपआटा
  24. 3/4 कप सूजी
  25. 1/2 कपमेल्टेड घी
  26. 1/2 चम्मचअजवाइन
  27. 1/2 चम्मचबारीक सौफ
  28. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी तरह के दाल को अच्छी तरह से धो कर आधा घंटा के लिए भिगों दे. कुकर में हल्दी, नमक,पानी और एक कटा टमाटर डालकर पका ले.एक सीटी बजने के बाद 10 मिनट धीमी आँच मे पकाएँ और गैस बन्द कर दे. जब कुकर ठंडा हो जाएँ तो ढक्कन खोल कर अच्छी तरह से मिक्स कर दे.

  2. 2

    जब दाल पक रहा हो उसी समय एक परात मे आटा ले उसमे सूजी,जीरा, नमक और अजवाइन डाले. अजवाइन हाथों से मसाला कर डाले. आटा मे 1/4 कप और 2 चम्मच घी डाले और अच्छी तरह से मिक्स करें. मुठ्ठी बँधने लायक ओर घी थोड़ा थोड़ा करके चम्मच से डाले भी पानी से कड़क आटा गूँथ ले.

  3. 3

    अदरक, लहसुन छिल ले. हरी मिर्च और दोनो चिज को धो कर बारीक कूट ले. प्याज को भी छिल कर धो कर बारीक काट लें. तेल या घी गर्म करके उसमें जीरा,धोया हुँआ करी पत्ता डाल दे उसके चटकने के बाद हींग और फिर प्याज़ डालकर लाल होने तक फ्राई करे. कूटा हुँआ अदरक, लहसुन और हरी मिर्च भी डाल दे उसे भी लाल होने दे. फिर सभी पाउडर मसाला डालकर उसे मिक्स करके 2 मिनट के बाद ही उसे दाल मे डाल दे और फिर कटा धनिया पत्ती डाल कर दाल को मिक्स कर दे.

  4. 4

    अब आटा एक बार मिक्स करके उससे नींबू जितने साइज का छोटे छोटे गोले बना ले.अप्पम पैन गर्म करके उसके हर कैविटी मे बाटी रख दें. आँच धीमी रखे.उसे ढक्कन से ढक दे लेकिन हल्का सा खुला रखे नही तो भाप बनेगा और बाटी गिला हो जाएगा. थोड़ी थोड़ी देर मे ढक्कन हटाकर चेक करते रहे. जब जिस बाटी को पलटने की जरूरत पड़े. बाटी को हर तरफ से घुम घुमा कर लाल चित्ती आने तक सेंक ले.बीच की तीन कैविटी मे जो बाटी है उसका खास ध्यान रखें क्योंकि उस पर आँच सीधी पड़ती है तो जलने का डर है. जब भी ढक्कन हटाएँ तो सबसे पहले उसे पलटे.

  5. 5

    एक कटोरी में मेल्टेड घी लें. बाटी को जब अप्पम पैन से निकाले तो उस घी मे 2 मिनट के लिए रखे फिर एक प्लेट में रख दे.दाल बाटी को र्सव करने से पहले दाल को एक बार गर्म कर दे और पसंद के अनुसार नींबू का रस डाल दें.

  6. 6

    नोट -- दाल बाटी के साथ अपने पसंद के अनुसार चूरमा,लहसुन की चटनी या सलाद र्सव कर सकती है. वैसे दाल बाटी बिना इन चिजों के भी बहुत टेस्टी लगती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @Mrinalini1996
पर
Palghar , Mumbai
Cooking is my passion and I love trying new recipes. You can see my more recipe in this link 👇👇https://cookpad.wasmer.app/in-hi/users/27395258
और पढ़ें

Similar Recipes