शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे 10 मि०
2 लोग
  1. 250 ग्रामपनीर (मनपसंद आकार में कटे हुए)
  2. 1 कपटमाटर प्यूरी
  3. 2प्याज
  4. 5 कलियांलहसुन की
  5. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 2हरी मिर्च कटी हुईं
  7. 1 बड़ा चम्मचकाजू का पेस्ट
  8. 1/2 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
  9. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  12. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला
  13. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  14. 1/2 कपमलाई (क्रीम)
  15. 2बड़ी इलायची
  16. 1तेजपत्ता
  17. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटे 10 मि०
  1. 1

    प्याज के बड़े टुकड़े काट लें और इन्हें 8 से 10 मिनट के लिए पानी में डाल दें.फिर प्याज़ को पानी से निकालकर मिक्सर में पीसें और बारीक पेस्ट तैयार करके कटोरे में निकाल लें.
    अब मिक्सर में अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर बारीक पीसें.

  2. 2

    इसके बाद में गैस पर पैन में एक चम्मच तेल गर्म करें और इसमें पनीर के टुकड़े डालकर दोनों तरफ से हल्के फ्राई करें. पनीर को प्लेट में निकाल लें. अब पैन में एक और चम्मच तेल डालकर गर्म करें. फिर तेल में तेज पत्ता और बड़ी इलायची डालें. तेज पत्ते का रंग बदल जाए तो इसमें अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर मध्यम आंच पर कुछ सैकेंड पकाएं.इसके बाद प्याज़ का पेस्ट डालकर पकाए

  3. 3

    जब प्याज़ का रंग सुनहरा हो जाए तो इसमें टमाटर प्यूरी डालकर पकाएं.
    टमाटर को तब तक पकाएं जब तक इससे तेल अलग होता न दिखे. फिर इसमें काजू का पेस्ट डालकर मिलाएं.
    अब ग्रेवी में लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, धनिया, जीरा पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें. इसे एक मिनट तक पकाएं. इसके बाद ग्रेवी में 2 कप पानी डालें और इसे मध्यम आंच पर 5 मिनट तक उबलने दें.

  4. 4

    फिर ग्रेवी में कसूरी मेथी और पनीर के टुकड़े डालकर मिक्स करके 2 मिनट तक पकाएं.
    अब पनीर में मलाई डालकर मिलाएं और 2 मिनट पकने दें. इसके बाद गैस बंद कर दें. तैयार है पनीर पसंदा. इसे पनीर और हरी धनिया पत्तियों से गार्निश करके रोटी या नान के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
पर
गुरुग्राम
मुझे खाना खाना और बनाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes