बिहारी स्टाइल मटन करी (Bihari style mutton curry recipe in hindi)

Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
MP

#ebook2020
#state11
#Bihar
बिहारी मटन करी बहुत ही अच्छी और जल्दी बनने वाली रेसीपी है

बिहारी स्टाइल मटन करी (Bihari style mutton curry recipe in hindi)

#ebook2020
#state11
#Bihar
बिहारी मटन करी बहुत ही अच्छी और जल्दी बनने वाली रेसीपी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०मिनट
३.४
  1. 1/2 किलोमटन
  2. 2बड़ी प्याज़ मोटी कटी
  3. 2मीडियम टमाटर मोटे कटे
  4. 2 छोटी चम्मचखड़ी धनिया
  5. 4सूखी लाल मिर्च
  6. 2छोटी इलायची
  7. 4लौंग
  8. 8.10काली मिर्च
  9. 1 इंचदालचीनी
  10. 1बड़ी इलयची
  11. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 2 छोटी चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  13. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  14. 1 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  15. 3बड़े चम्मचसरसो तेल
  16. 1 छोटी चम्मचजीरा
  17. 1 टुकड़ादालचीनी
  18. 2पत्ते
  19. 1 छोटी चम्मचहरी मिर्ची धनिया पत्ती का पेस्ट
  20. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

३०मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मटन को धो कर कुकर में डालकर १ चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट और आवश्यकता अनुसार नमक डाल कर ५.६ सीटी आने तक पकाएंगे फिर गैस बंद करके ठंडा होने देंगे फिर एक पैन में १ चम्मच तेल डालकर उसमें प्याज़ टमाटर लाल मिर्च और सारे खड़े गरम मसाले डाल कर थोड़ा पका लेंगे जब प्याज़ नरम हो जाएगी और टमाटर नरम हो जाएगा तो गैस बंद करके ठंडा होने देंगे फिर मिक्सी के जार में डाल के बारीक पीस लेंगे

  2. 2

    अबे कढ़ाई में दो चम्मच सरसों तेल डालकर गर्म करेंगे फिर उसमें दो पत्ते एक दालचीनी की लकडी और जीरा डाल कर थोड़ा पक आएंगे फिर उसमें पिसा हुआ गरम मसाला डाल देंगे और उसको धीमी आंच में पकाएंगे

  3. 3

    10 मिनट पकने के बाद उसमें एक चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट और एक चम्मच हरी मिर्ची धनिया पत्ती का पेस्ट डाल कर अच्छे से मिलाएंगे फिर उसमें हल्दी पाउडर कश्मीरी लाल मिर्च और गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से तेल छोड़ने तक मसाले को मीडियम आंच में पका लेंगे

  4. 4

    जब मसाला अच्छे से बन जाएगा तब उसमें पकाया हुआ मटन डाल कर अच्छे से मिलाएंगे और तेज आंच में 10 मिनट तक अच्छे से ढूंढ लेंगे फिर इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर तेजाज मेंढक कर 5 मिनट तक पकाएं गे और फिर गैस बंद कर देंगे

  5. 5

    हमारी बिहारी स्टाइल मटन करी तैयार है इससे गरम गरम रोटी या चावल के साथ परोसेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
पर
MP
mujhe pasand hai naya naya khana banana
और पढ़ें

Similar Recipes