बिहारी पेडकिया (bihari pedakiya recipe in hindi)

Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
Rajkot,Gujarat

#ebook2020 #state11 #post1

इसे गुजिया,करंजी के नाम से भी जाना जाता है।गुजरात में इसे घूघरा कहते है। यह एक तली हुई फेमस बिहारी स्वीट डीश है।
इसे तीज त्यौहार पर खास तौर पर बनाया और खाया जाता है।स्टफिंग में खोया का भी इस्तमाल होता है लेकिन मैंने इसमें खोया उपयोग में नहीं लिया है।

बिहारी पेडकिया (bihari pedakiya recipe in hindi)

#ebook2020 #state11 #post1

इसे गुजिया,करंजी के नाम से भी जाना जाता है।गुजरात में इसे घूघरा कहते है। यह एक तली हुई फेमस बिहारी स्वीट डीश है।
इसे तीज त्यौहार पर खास तौर पर बनाया और खाया जाता है।स्टफिंग में खोया का भी इस्तमाल होता है लेकिन मैंने इसमें खोया उपयोग में नहीं लिया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
९ सर्विंग
  1. आटा गूंथने के लिए
  2. 3/4 कपमैदा
  3. 1 1/2 टेबलस्पूनदेशी घी
  4. 3-4 टेबलस्पूनदूध
  5. स्टफिंग बनाने के लिए
  6. 2 टेबलस्पूनदेशी घी
  7. 1/2 कपरवा
  8. 1/4 कपसूखे नारियल का बुरादा
  9. 1/3 कपपिसी हुई शक्कर
  10. 1/4 टेबलस्पूनइलायची पाउडर
  11. 2 टेबलस्पूनबारीक कटे हुए बादाम,काजू
  12. 1 टेबलस्पूनकिशमिश
  13. तलने के लिए तेल या घी

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    मैदे में घी डालकर अच्छे से मिलाए।मुठ्ठी में आटे को बांधकर देखे अगर बंध रहा है तो मोयन बराबर है।फिर जरूरत के हिसाब से थोड़ा थोड़ा दूध डालकर सेमी सॉफ्ट आटा गूंथ लें।१५ मिनट रेस्ट दे।

  2. 2

    एक कड़ाई में घी गरम करे।उसमे रवा डाले। गैस की आंच को स्लो रखकर,चलाते हुए, हलका गोल्डन होने तक भूनें।

  3. 3

    फिर उसमे नारियल का बुरादा, इलायची पाउडर,ड्राई फ्रूट्स और शक्कर मिलाकर धीमी आंच पर १ मिनट पकाए।गैस बंध करके स्टफिंग को एकदम ठंडा होने दे।

  4. 4

    अब तैयार आटे को मसाला कर उसकी पूरी बेल सके उतनी साइज की एक समान लोई बनाए ।

  5. 5

    एक लोई से पूरी जितना बेल कर एक से डेढ़ टेबल स्पून स्टफिंग भरे।फिर किनारों पे दूध लगाके चित्र अनुसार चिपका दे।और साइड्स पे उंगलियों से मोड़कर चित्र अनुसार डिजाइन बना ले।एैसे ही सारी पेडकिया तैयार कर ले।

  6. 6
  7. 7

    एक कड़ाई में घी को गरम करके धीमी आंच पर हलके हाथों से पलटा ते हुए हलका सुनहरा होने तक पेडकिया को तल के तैयार करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
पर
Rajkot,Gujarat
former general English and Maths tutor. love to cook for family and friends.
और पढ़ें

Similar Recipes