ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

Archana Singh
Archana Singh @cook_26196241

#GA4
#WEEK4
गुजरात की बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामबेसन
  2. 1 कपदही
  3. 1 चम्मचहल्दी
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1 चम्मचचीनी
  6. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 6-7हरी मिर्च
  9. 1 चम्मचराई
  10. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    बेसन को छान लें।, दही को फेट ले। बेसन को इसलिये छान लेते हैं, की बनाते समय उसमे गाँठ न पड़ जाए।

  2. 2

    अब बेसन में दही मिलाकर फेट ले।अब इसमें हल्दी, नमक, चीनी, डालकर फेट ले।

  3. 3

    अब एक छोटी कटोरी में बेकिन सोडा ओर बेकिंग पाउडर घोल ले और मिश्रण में मिला कर फेट ले।

  4. 4

    अब एक बढ़े भगोने में पानी डाल कर स्टैंड रखे।अब स्टैंड पर मिश्रण को डालकर चढ़ेय। अब बर्तन से ढक दे।45 मिंट में ढोकला पक जाएगा।जब ढोकला पक जाए तो उसे दूसरे बर्तन में निकाल कर ठंडा कर ले।

  5. 5

    अब शुगर सिरप बना ले। कढ़ाई में एक टेबल स्पून ऑयल डाले । उसमे राई, कढ़ी पत्ता, हरी मिर्च डालकर भून लें।अब इसमें 1कप पानी उसमे 1 टेबलस्पून चीनी, नमक डाल कर उबाल आने तक पाक ले।जब ये ठंडा हो जाये तो उसके ऊपर डाल दे । ढोकला तैयार।

  6. 6

    ढोकला गुजराती बहुत फेमस डिश हैं। जो कि इनकी यहाँ हर शादी, विवाह, जन्म दिन, पर बनाई जाती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Singh
Archana Singh @cook_26196241
पर

Similar Recipes