गुजराती फाफडा (gujarati fafda recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#GA4
#Week4
गुजरात में ये गुजराती फाफडा फेमस है यहां दशहरा के दिन फाफडा ओर जलेबी का खास महत्व है अब दशहरा आने वाला है तो सोचा में ऐ रेसीपी पोस्ट कर दू आज कल कोराना की वजह से बाहर का कुछ खा सकते नहीं पर फेस्टिवल तो सेलिब्रेट करना है ना दोस्तो तो अब घर पर है बनाए गुजराती फाफडा

गुजराती फाफडा (gujarati fafda recipe in Hindi)

#GA4
#Week4
गुजरात में ये गुजराती फाफडा फेमस है यहां दशहरा के दिन फाफडा ओर जलेबी का खास महत्व है अब दशहरा आने वाला है तो सोचा में ऐ रेसीपी पोस्ट कर दू आज कल कोराना की वजह से बाहर का कुछ खा सकते नहीं पर फेस्टिवल तो सेलिब्रेट करना है ना दोस्तो तो अब घर पर है बनाए गुजराती फाफडा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1/2 चम्मच पापड़ खार
  3. 1/2 चम्मच अजवाइन (कूटी हुए)
  4. 1/2 छोटा चम्मच कली मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहींग
  6. 1/2 चमचचाट मसाला
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारफ्राई करने के लिए ऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में नमक डाल के रोस्ट करे ओर सोडा डाले बाद में पानी डाल के गरम करे

  2. 2

    अब एक बर्तन में बेसन,कूटी हुए अजवाइन,हींग ओर कली मिर्च पाउडर डाल के मिक्स करे ओर नमक वाला पानी डाल के कड़क आटा गूथ ले ओर आधा घंटे तक रख दे

  3. 3

    अब आटे को ऑयल लेके गुंद कर चिकना कर ले अब आटे को के के आदनी पे हाथ से ही लंबा करे लंबी पतली पट्टी की तरह बनाए ओर चाकू की मदद से उसे ले के सीधा गरम ऑयल में डाले

  4. 4

    एक पैन में ऑयल गरम करें और उसमे फाफडा डाल के अच से तले

  5. 5

    अब उसपे चाट मसाला छिडके चटनी, प्याज ओर कच्चे पपीते का कचुंबर के साथ सर्व करें

  6. 6

    फाफडा का आटा लगते समय हमेशा ध्यान रखे कि आटा न तो ज्यादा नरम हो ओर न तो ज्यादा सख़्त हो अगर आटा परफेक्ट नहीं होगा तो फाफडा अच्छे नहीं बनेंगे ओर फाफडा हमेशा गरम ऑयल में ही तले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes