आलू और चावल के आटे का चीज़ वाला पिज़्ज़ा

Bhawana Pathak
Bhawana Pathak @cook_26777842

आलू और चावल के आटे का चीज़ वाला पिज़्ज़ा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
दो लोग
  1. 2बड़े आलू
  2. 1/2 कटोरीचावल का आटा
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1प्याज
  5. 1बड़ा टमाटर
  6. 1/2टिक्की चीज
  7. 5-6लेसन के पीस
  8. 1/2 चम्मचनमक
  9. 1/2लाल मिर्च मसाला
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 4साबुत मिर्च लाल वाली

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    दो आलू कद्दूकस में कसने हैं और उसका पानी हल्का नहीं छोड़ना है फिर चावल के आटा उसमें मिक्स करना है उसमें थोड़ा सा नमक भी डालें

  2. 2

    पिज़्ज़ा की चटनी भी घर में ही तैयार करें जो लाल साबुत मिर्च उसे थोड़ी देर पानी में डालें और लहसुन के पीस छिलके रखें एक गर्म कढ़ाई में थोड़ा जीरा थोड़ा हींग डालकर टमाटर का पेस्ट डालें उसमें सारा मसाला डालें हल्दी धनिया पाउडर मिर्च पाउडर और गरम मसाला नमक उसके बाद प्लेट में रखे ठंडा करें और मिक्सी में डालें और लाल साबुत मिर्च के साथ यह सारा पेस्ट की चटनी तैयार करें

  3. 3

    जो आपने आलू और चावल के आ मिक्स करके एक पेस्ट बनाया है एक चम्मच ऑयल तवे पर लगाएं और पेस्ट तवे में फैलाएं और कम से कम 10 मिनट हल्की आंच में पकने दें और वह अपने आप तवे से छूटने लगता है तो उसे पलट दें फिर उसमें जो आपने चटनी बनाई थी उसे लगाएं और चीज का कद्दूकस क से फिर सब्जियां डालें जो आप डालना चाहते हैं उसके बाद ऊपर से फिर थोड़ी सी चीज फिर फैला दें और उसे एक गोल प्लेट से ढक दें कम से कम 10मिनट तकऔर चीज पिघलने दे जब चीज पिघल जाए आपका आलू का पिज़्ज़ा तैयार है आप जरूर बनाइए बहुत स्वादिष्ट बनता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhawana Pathak
Bhawana Pathak @cook_26777842
पर

कमैंट्स

Similar Recipes