मसाला बाटी (masala bati recipe in Hindi)

Arti Shukla
Arti Shukla @cook_23566881
Shivpuri MP

#flour
मसाला बाटी राजस्थान की पॉप्युलर रेसिपी है, जिससे कई तरह से बनाया जाता है. कुछ लौंग इसे तलकर बनाते है, तो कुछ अवन में भी बेक करते हैं. दोनों का टेस्ट लाजबाब होता है. अगर आप मसाला बाटी (Rajasthani Masala Baati) का स्वाद टेस्ट लेना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें

मसाला बाटी (masala bati recipe in Hindi)

#flour
मसाला बाटी राजस्थान की पॉप्युलर रेसिपी है, जिससे कई तरह से बनाया जाता है. कुछ लौंग इसे तलकर बनाते है, तो कुछ अवन में भी बेक करते हैं. दोनों का टेस्ट लाजबाब होता है. अगर आप मसाला बाटी (Rajasthani Masala Baati) का स्वाद टेस्ट लेना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2कप गेहूं का आटा (दरदरा पिसा हुआ)
  2. ½ कप (90 ग्राम)सूजी -
  3. ½ कप (50 ग्राम)बेसन -
  4. 1छोटी चम्मच साबुत धनिया -
  5. ¼ छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  6. 1छोटी चम्मच सौंफ -
  7. 1/2छोटी चम्मच जीरा -
  8. 1/2छोटी चम्मच अजवाइन
  9. 4 चम्मच घी (मोयन के लिए)
  10. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4-1/4 चम्मच हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारघी तलने के लिए
  14. आवश्कता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याले में आटा, सूजी, बेसन, दरदरे मसाले, अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, हींग और बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लीजिये, और घी डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये, अब थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर परांठे के आटे जैसा नरम आटा गूंथ कर तैयार कीजिये, इतना आटा लगाने में एक कप से थोड़ा सा कम पानी लगा है, गूंथे आटे को ढककर 20 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि आटा फूल कर सैट हो ज

  2. 2

    आटा सैट हो गया है, हाथ पर थोडा़ सा घी लगाकर आटे को मसाला कर चिकना कर लीजिये. बाटी बनाने के लिये आटा तैयार है. आटे से लोइयां तोड़कर तैयार कीजिये, चपाती बनाने के लिये जितनी लोई तोड़ते हैं उतनी बड़ी लोई तोड़ लीजिये. इतने आटे में लगभग 15 -16 लोइयां बना लीजिये.

  3. 3

    अब ओवन को थोड़ा गरम कर लीजिए व इसी तरह एक-एक करके सारी लोइयों से गोले बनाकर, तैयार करके, थोडी़-थोड़ी दूरी पर लगा दीजिये.

  4. 4

    15 मिनिट बाद बाटी को ओवन से बाहर निकालिये और चैक कीजिये, बाटी थोड़ी हल्की ब्राउन है, बाटी को ओवन में से बाहर निकाल कर चैक कीजिये, बाटी अभी भी हल्की ब्राउन है, बाटियों को 5 मिनिट और बेक कीजिये, बाटी अच्छी गोल्डन ब्राउन हो गई हैं, बाटी को बेक होने में 20 मिनिट लग गये हैं. बाटी बनकर तैयार हैं

  5. 5

    गरम गरम बाटी को एक-एक करके घी में डिप करके निकाल कर रख लीजिये, बाटी सर्व करने के लिये तैयार हैं.

  6. 6

    . राजस्थानी मसाला बाटी को पंचरतन दाल या अरहर की दाल या हरे धनिए की चटनी और अचार के साथ परोसिये.

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti Shukla
Arti Shukla @cook_23566881
पर
Shivpuri MP

Similar Recipes