भंडारे वाली कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी (bhandare wali kaddu ki khatti meethi sabzi recipe in HIndi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#GA4
#week11
#pumpkin
आज में भंडारे में बनने वाली कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी बना।रही हूं मैने इसे अमचूर की बजाय आवले को किस कर मिक्स कर तैयार किया है और धनिया पाउडर की मात्र ज्यादा डाल के बनाया है कद्दू बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक और आसानी से पच जाने वाली सब्जी है यह सभी जगह आसानी से मिल जाती है बहुत ज्यादा महंगी भी नहीं होती है इसे हर व्यक्ति आसानी से खरीद कर पका सकता है

भंडारे वाली कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी (bhandare wali kaddu ki khatti meethi sabzi recipe in HIndi)

#GA4
#week11
#pumpkin
आज में भंडारे में बनने वाली कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी बना।रही हूं मैने इसे अमचूर की बजाय आवले को किस कर मिक्स कर तैयार किया है और धनिया पाउडर की मात्र ज्यादा डाल के बनाया है कद्दू बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक और आसानी से पच जाने वाली सब्जी है यह सभी जगह आसानी से मिल जाती है बहुत ज्यादा महंगी भी नहीं होती है इसे हर व्यक्ति आसानी से खरीद कर पका सकता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 लोग
  1. 1/2 किलोकद्दू
  2. 1/2 चम्मचराई
  3. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचमेथीदाना
  6. 1 चम्मचचीनी
  7. 1 चुटकीभर हींग
  8. 1साबुत सूखी लाल मिर्च
  9. 1आंवला कद्दूकस किया हुआ
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 3साबुत हरी मिर्च
  13. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  15. आवश्यकता अनुसारदेसी घी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    कद्दू की सब्जी बनाने के लिए कद्दू को छिलका के साथ ही काट ले कड़ाही में देसी घी हींग,राई,जीरा, मेथीदाना डाले और इसे तड़के और कद्दू को भी मिला दे थोड़ी देर कद्दू को भून ले नमक,लाल मिर्च,हल्दी, सौंफ,धनिया पाउडर,1स्पून चीनी भी मिला दे और थोड़ा पानी मिला दे ढककन से ढक दें और हल्की आंच पर पकाएं थोड़ी देर में स्पून से हिलाते रहें जब पक जाए तो आंवला कद्दूकस कर मिला दे और कद्दू को मैश कर दे साथ ही साबुत हरी मिर्च भी बनाते समय कद्दू में डाले बहुत स्वादिष्ठ लगती है

  2. 2

    अब हमारी खट्टी मीठी कद्दू की सब्जी तैयार है इसे गरम गर्म परोसे और भी स्वादिष्ट लगती है

  3. 3

    हमारी खाने की थाली तैयार है कद्दू को मसुर दाल,आँवला का अचार, चपाती के साथ खाए बहुत मज़ा आयेगा खाने में वैसे तो पूरी आलू,कद्दू की सब्जी मस्त कॉम्बिनेशन है लेकिन किसी भी दाल के साथ चपाती और कद्दू की सब्जी खाए वह भी स्वादिष्ट लगती हैं कद्दू की सब्जी को धनिया पत्ती से गार्निश करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes