लक्ठो (गुड़ धानी) या गुड़ का सेव

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#GA4
#Week15
#Jaggery
Post 1
लक्ठो बिहार की एक ग्रामीण क्षेत्र की संदेश हैं जो बेसन और गुड़ से बनाया जाता है । इसे गुड़ धानी या गुड़ का मीठा सेव भी कहा जाता हैं ।बेंसन का सोंधापन और गुड़ का मिठास साथ में सौंफ घीऔर इलायची का फ्लेवर एक अनोखा स्वाद बनाता है ।ठंडा के मौसम में गुड़ खाना फायदेमंद साबित होता है ।बेंसन मे प्रोटीन और गुड़ आयरनयुक्त होता है और शरीर को गर्म रखता है अतः स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी है ।आज मैं इस आंचलिक मिठाई को आप सब के साथ शेयर कर रही हूं जिसका स्वाद हम सब भूलने लगें हैं ।इसे बनाकर 15-20 दिन तक खाया जा सकता है ।

लक्ठो (गुड़ धानी) या गुड़ का सेव

#GA4
#Week15
#Jaggery
Post 1
लक्ठो बिहार की एक ग्रामीण क्षेत्र की संदेश हैं जो बेसन और गुड़ से बनाया जाता है । इसे गुड़ धानी या गुड़ का मीठा सेव भी कहा जाता हैं ।बेंसन का सोंधापन और गुड़ का मिठास साथ में सौंफ घीऔर इलायची का फ्लेवर एक अनोखा स्वाद बनाता है ।ठंडा के मौसम में गुड़ खाना फायदेमंद साबित होता है ।बेंसन मे प्रोटीन और गुड़ आयरनयुक्त होता है और शरीर को गर्म रखता है अतः स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी है ।आज मैं इस आंचलिक मिठाई को आप सब के साथ शेयर कर रही हूं जिसका स्वाद हम सब भूलने लगें हैं ।इसे बनाकर 15-20 दिन तक खाया जा सकता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे ।
900 ग्राम
  1. 500बेसन
  2. 400 ग्रामगुड़
  3. 1 टी स्पूनसौंफ
  4. 1 टेबल स्पूनघी
  5. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  6. आवश्यकतानुसार तलने के लिए रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

1घंटे ।
  1. 1

    बेंसन को बड़े बर्तन में डालकर गूंथ लें ।

  2. 2

    फिर हाथ से घी लगाकर मसलकर फिर सेट होने के लिए साइड मे 10 मिनट के लिए रखें ।

  3. 3

    चकली मेकर मे चकली मोल्ड डालकर तेल से ग्रीस करें फिर चित्रानुसार बेंसन को भर दें ।

  4. 4

    फिर गैस आंन करें और कडाही मे तेल गर्म करें और बेंसन डालकर चेक करें और चित्रानुसार बेंसन से रिंग्स बनाकर धीमी आंच पर तलें ।

  5. 5

    रिंग जब उपर उठकर आ जाए तब पलट कर थोड़ा सिंकने के बाद पलटा से 3 -4 टुकड़ों में काट कर कुरकुरा होने तक तलकर निकाल लें ।सभी को लक्ठो को इसी प्रकार बनाए ।

  6. 6

    गुड़ को छोटे टुकड़े कर लेऔर गैस आंन कर कडाही मे गुड़ डाल कर 2 टेबल स्पून पानी डाले और चढाएं ।

  7. 7

    फिर चलाते हुए गुड़ का पाग (चाशनी) बनाएं ।पाग जब चित्रानुसार होने लगें तब एक कटोरी मे पानी में गुड़ का कुछ बूँदडालकर चेक करें गुड़ बटन जैसा रहता है तब गैस बंद करें और घी, सौंफ और इलायची पाउडर डालकर मिला लें ।

  8. 8

    फिर बेंसन का लक्ठो डालकर अच्छी तरह से चलाते हुए सभी बेंसन पर गुड़ का पाग कोट करें ।

  9. 9

    फिर दोनों को तबतक चलाते रहे जबतक कि गुड़ पूरी तरह से सुखकर भरभरा न हो जाता है ।और सभी लक्ठो अलग अलग हो जाता है ।

  10. 10

    ठंडा होने पर एयर टाइट डब्बे मे भरकर रखें और आवश्यकतानुसार सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes