क्रीमी पालक सूप(Creamy palak soup recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#winter5
सर्दियों में सूप सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। आज मैंने क्रीमी पालक सूप बनाया जो घर में सभी को बहुत अच्छा लगा ।

क्रीमी पालक सूप(Creamy palak soup recipe in Hindi)

#winter5
सर्दियों में सूप सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। आज मैंने क्रीमी पालक सूप बनाया जो घर में सभी को बहुत अच्छा लगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
2सर्विंग
  1. 1गुच्छा पालक के पत्ते
  2. 2लहसुन की कली कटी हुई
  3. 2-3 टेबल स्पूनप्याज़ कटा हुआ
  4. 1 टेबल स्पूनघी
  5. 1तेज पत्ता
  6. 1 टी स्पूननमक
  7. 1/2 टी स्पूनचीनी
  8. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  9. 1/2 कपदूध
  10. 1/2 कपपानी
  11. 1 टेबल स्पूनकॉर्नफ्लोर
  12. 1 टी स्पूनताज़ा क्रीम

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    पालक के पत्तों को धो लें और सभी सामग्री एकत्रित कर लें ।

  2. 2

    पैन गर्म करें और घी डालें.इसमें तेजपत्ता डालें|

  3. 3

    अब लहसुन डालकर कुछ देर सौते करें और प्याज़ डालें. गुलाबी होने तक सौते करें|

  4. 4

    अब पालक डालें और नर्म होने तक पकाएं. जब पालक का कच्चापन निकल जाये तब गैस बंद कर दें ।

  5. 5

    अब तेज पत्ता निकाल दें और पालक को मिक्सर में पानी के साथ पीस लें.पीसी हुई पालक प्यूरी को उसी पैन में डालकर आंच पर रखें|

  6. 6

    उबाल आने पर दूध डालें और चलाते हुए मिलाएं|

  7. 7

    अब क्रमशः चीनी, नमक और काली मिर्च पाउडर डालें और मिक्स करें.

  8. 8

    कॉर्नफ्लोर में 2टेबल स्पून पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और सूप में डालें, लगातार चलाते हुए पकाएं|

  9. 9

    जब सूप में एक दो उबाल आ जाये तब गैस बंद करें.पालक सूप तैयार है।

  10. 10

    गर्मागर्म क्रीमी पालक सूप को सर्विंग बाउल में डालें और ताजी क्रीम से टॉपिंग करें.

  11. 11

    ब्रेकफास्ट में सर्व कीजिये या डिनर में एन्जॉय कीजिये साथ में क्रंची मखाने सर्व करना ना भूलें मज़ा आ जायेगा|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes