दाल मखनी (Dal makhani recipe in hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोग
  1. 1 कपउड़द की दाल
  2. 1 कपचने की दाल
  3. 1/2 कपराजमा
  4. 3बड़े प्याज
  5. 7-8टमाटर
  6. 3बड़ी हरी मिर्ची
  7. 1.1/2"अदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  8. 12-15कली लहसुन की
  9. 2 बड़े चम्मचतेल
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. स्वाद अनुसारहल्दी
  13. स्वाद अनुसारकिचन किंग मसाला
  14. स्वाद अनुसारधनिया पाउडर
  15. स्वाद अनुसारमलाई

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल राजमा और चने की दाल को रात को अलग अलग बर्तन में भिगो के रख दे।सुबह को इन दालों को धो के एक कुकर में सब डालकर नमक डालकर सिटी लगवाए।

  2. 2

    जब तक सिटी लगे तब तक एक बड़े बर्तन लेकर उसमें तेल डालें लहसुन जीरा और ऊपर से प्याज़ डालें। जब प्यार थोड़ा लाल हो जाए तो टमाटर और हरी मिर्च डाल दें।

  3. 3

    टमाटर डालकर सारे मसाले डालकर इन्हें 5 मिनट तक ढक दें ताकि टमाटर अच्छी तरह गल जाए। अब थोड़ा सा इसे भुने और जब तक टमाटर से तेल ना निकले इसे धीमी आंच में पकाएं।

  4. 4

    अब इस कड़ाई में आप उबली हुई दालों को डाल सकते हैं और अच्छे से मिक्स करें चाहे तो आप इसमें बटर डालें या मलाई डाल सकते हैं इससे टेस्ट बढ़ जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

कमैंट्स

Similar Recipes