वेज सूजी रोल्स (veg suji rolls recipe in Hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#safed
(ढेर सारी सब्जियों के साथ सूजी और दही को मिक्स करके बनाए गए रोल्स बहुत ही हेल्दी और बेहद स्वादिष्ट भी है, बिना तेल की स्टीम में बनाई गई है तो ऑर भी हेल्दी है, और नाश्ते के लिए तो सबसे लाभदायक नास्ता है)

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
3 लोग
  1. 250 ग्रामरवा या बारीक सूजी
  2. 3 बड़ी चम्मचचावल का आटा
  3. 1/2दही
  4. 2 चुटकीबेकिंग सोडा
  5. 1छोटी चम्मचनमक
  6. 1/2फूलगोभी
  7. 1गाजर
  8. 1शिमला मिर्च
  9. 1 छोटी चम्मच अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट
  10. 1छोटी चम्मचधनियां बारीक कटी हुई
  11. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  12. 1प्याज
  13. 1छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  14. 1छोटी चम्मचचाट मसाला
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्यकता नुसारपिज़्ज़ा सॉस या शेजवान चटनी
  17. 1छोटी चम्मच राई
  18. 1 छोटी चम्मच सफेद तिल
  19. 1बड़ी चम्मच तेल तड़के के लिए
  20. 10करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी, सोडा, नमक, चावल का आटा, सबको मिलाएँ और दही थोड़ा थोड़ा डालकर मुलायम आटा गूँथ लें, और फिर ढक कर 15 मिनट तक रख दें

  2. 2

    फिर स्टफ़िंग के लिए सब्जियों को बारीक घिस लें, फिर उसमें काली मिर्च पाउडर, धनीया पत्ते, अदरक ऑर हरी मिर्च का पेस्ट,और नमक सबको मिलाएँ, भरावन तैयार है,

  3. 3

    अब 15 मिनट बाद सूजी को हाथों पर तेल लगाकर फिर से 2 मिनट गूँथ कर चिकना करें ऑर 1 बड़ी लोई लेकर बेले, बिल्कुल पतला ना करें, मीडियम पतला ही रखे फिर उसे स्क्वायर सेप में किनारे से चाकू की सहायता से काट लें

  4. 4

    फिर उसपर पिज़्ज़ा सॉस लगाए अच्छी तरह से फैलाये, फिर सब्जियों को भी अच्छे से चारो तरफ से फैला लें,

  5. 5

    फिर थोड़ा टाइट रोल करेंगे, जैसा कि चित्र मे दिखाया गया है, सबको इसी तरह से बनालें,

  6. 6

    फिर स्टीमर हो आपके पास तो उसमे नीचे पानी डाले ऑर उपर जिस बर्तन में स्टीम करना है उसे तेल से ग्रीस करें और 15 मिनट तक ढक पकाए, ये अच्छे से फूल ग्या है, एक चाकू डालकर चेक करें, अगर चाकू साफ निकल गया है तो इसका मतलब रोल पक गया है

  7. 7

    अब गैस बंद कर दें फिर बिल्कुल ठंडा होने दें फिर काटें

  8. 8

    फिर एक पैन में तेल डालकर गर्म करें राई डाले चटकने पर, तिल डालें, करी पत्ता हो तो उसे भी डाले मेरे पास नही था तो मै राई और तिल से ही तड़का लगाई हूँ

  9. 9

    फिर तड़का को चमच की सहायता से सारे रोल पर थोड़ा थोड़ा डालें,

  10. 10

    तो तैयार है हमारी, हेल्दी नास्ता, अपने पसन्द की चटनी या सॉस साथ परोसें,।

  11. 11

    जरूरी नही है कि इसे नास्ता में ही खाया जाए, डिनर, लंच या छोटी छोटी भूख में कभी भी बनाकर खाएं,,।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes