सूजी से बनी कुरकुरी मठरी (suji se bani kurkuri mathri recipe in Hindi)

Komal Kewalramani
Komal Kewalramani @cook_26169943

#jan3
ये मठरी ऐनी टाइम खा सकते है और शाम को चाय के साथ भी खा सकते हैं.

सूजी से बनी कुरकुरी मठरी (suji se bani kurkuri mathri recipe in Hindi)

#jan3
ये मठरी ऐनी टाइम खा सकते है और शाम को चाय के साथ भी खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

,25से30 मिनट
अनलिमिटेड
  1. 1बाउल मैदा
  2. 1 कपसूजी
  3. 2 चम्मचजीरा पाउडर
  4. 2 चम्मचकाली मिर्च पीसी हूई
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1बाउल तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

,25से30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सभी सामग्री को एकजुट करगे फिर एक के बाद एक प्रोसेस शुरू करते हैं.

  2. 2

    मैदा और सूजी दोनों को मिला लें फिर उसमें नमक, हल्दी, जीरा, काली मिर्च, लाल मिर्च डालकर सभी मसाले अच्छे से मिक्स करें फिर मौन (तेल) डाले

  3. 3

    तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें और आटे में तेल उतना डालें जैसे आटा मिक्स करें तो आटे से मुठी बदंनी चाहिए.

  4. 4

    और फिर आटा गूंथ लें और दस मिनट के लिए ढक कर रखें उसके बाद आटे को अच्छे से मिलाएं और उसकी बड़ी बड़ी लोई बनाकर रोटी के तरह बैल दो

  5. 5

    अब एक बाउल में सूखा मैदा और तेल डालकर लई बनाए और बैली हुईं रोटी के उपर लगाए.

  6. 6

    एसे हम एक-दूसरे के उपर दो रोटियों को बनाने के बाद रोल करेंगे और कट करेंगे

  7. 7

    इसे कट करने के बाद इन्हें हम फिर से एक बार हल्के हाथों से लंबे आकार में बेलेंगे.

  8. 8

    मठरी को बेल कर धीमी आंच पर डीप फ्राई करेंगे जब तक केवो हल्का ब्राउन कलर के ना हो.और यह रेड्डी है गर्मागर्म सूजी की नमकीन मठरी मुझे आशा है कि आप सभी को यह रेसिपी पसंद आएं धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Komal Kewalramani
Komal Kewalramani @cook_26169943
पर

Similar Recipes