दाल बाटी चूरमा (Dal bati churma recipe in Hindi)

Priyanka Jain
Priyanka Jain @cook_26651186

#ga4
#week25
#Rajasthani
दाल बाटी चूरमा राजस्थान का बहुत ही प्रसिद्ध भोजन है और यह बहुत स्वादिष्ट लगता है

दाल बाटी चूरमा (Dal bati churma recipe in Hindi)

#ga4
#week25
#Rajasthani
दाल बाटी चूरमा राजस्थान का बहुत ही प्रसिद्ध भोजन है और यह बहुत स्वादिष्ट लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. चूरमा बनाने के लिए
  2. 250 ग्रामगेहूं का आटा
  3. 50 ग्रामबेसन
  4. 50 ग्रामसूजी
  5. 350 ग्रामघी
  6. 300 ग्रामबुरा
  7. 10इलायची का पाउडर
  8. 15काजू
  9. 10बादाम
  10. 20किशमिश
  11. बाटी बनाने की सामग्री
  12. 250 ग्रामगेहूं का आटा
  13. 1 1/2 चम्मचनमक
  14. 1/2 चम्मचहल्दी
  15. 1/2 चम्मचअजवाइन
  16. 1/4 चम्मचखाने का सोडा
  17. 50 ग्रामघी मोयन के लिए
  18. 200 ग्रामघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम आटा सूजी और बेसन को छान कर लेंगे और उसमें 50 ग्राम घी का मोयन डाल के मिला लेंगे।

  2. 2

    उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटे को कड़क गूथ लेंगे। फिर उसकी बड़ी गोलियां बना लेंगे।

  3. 3

    बाटी का ओवन गर्म करेंगे और उसमें आटे की गोलियों को रख देंगे और उन्हें धीमी आंच पर ढक कर अच्छे से सीकने देंगे।

  4. 4

    अब उन्हें बीच में पलट कर सकेंगे और सीकने के बाद उन्हें प्लेट में निकाल कर उसके टुकड़े करके उसे ठंडा कर लेंगे।

  5. 5

    अब मिक्सर में डालकर उसे बारीक पीस लेंगे और प्लेट में निकाल लेंगे।

  6. 6

    अब उसमें घी डालेंगे और बुरा डालेंगे और सारे ड्राई फ्रूट डालकर मिक्स कर लेंगे।

  7. 7

    अब उसमें इलायची पाउडर डालकर उसे भी मिक्स करके उसके लड्डू बना लेंगे।

  8. 8

    हम बाटी बनाने के लिए गेहूं का आटा लेंगे और उसमें नमक, हल्दी, अजवाइन और मीठा सोडा डालेंगे और 50 ग्राम घी भी डाल देंगे ।

  9. 9

    उसे मिक्स करके कड़क आटा गूथ लेंगे और उसकी बाटिया बना लेंगे।

  10. 10

    अब उन्हें ओवन गर्म करके में उसमें रख देंगे और धीमी आंच पर सिकने देंगे।

  11. 11

    अब उन्हें प्लेट में निकाल लेंगे और एक बाउल में 200 ग्राम घी लेंगे और उसमें बाटी को डालकर बाटी में घी लगा देंगे।

  12. 12

    अब हमारी बाटी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka Jain
Priyanka Jain @cook_26651186
पर

कमैंट्स

Similar Recipes