सेवई खीर (Sevai kheer recipe in Hindi)

poonam tiwari
poonam tiwari @cook_26899279
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 मिनट
तीन लोग
  1. 1पैकेट सेवई
  2. 1/2 किलो दूध
  3. 1 कटोरीचीनी
  4. आवश्यकतानुसारकुछ धागे केसर के
  5. आवश्यकतानुसारड्राई फूड्स काजू , मखाना
  6. 4बादाम, पिस्ता
  7. 1 चम्मच किशमिश
  8. आवश्यकतानुसार दाने इलायची

कुकिंग निर्देश

10 से 15 मिनट
  1. 1

    एक पैकेट लेंगे सेवई का और भगौने में दूध डालकर गैस पर रखेंगे जब तक दूध खौल जाए तब तक गैस पर कढ़ाई चढ़ाकर एक चम्मच घी डालकर सेवई को भूनेगे

  2. 2

    फिर जब दूध खौल जाए तो उसमें एक कटोरी चीनी डालकर खौलाएगे और दूध खौलने के बाद उसमें भुनी हुई सेवई को डालेंगे कुछ देर तक पकाने के बाद उसमें ड्राई फूड्स डालेंगे एक चम्मच मखाना भी डालेंगे ताकि स्वादिष्ट और गाढ़ा हो जाए

  3. 3

    जब अच्छी तरह सेवई को पका लें तब उसने इलायची और केसर के धागे डालकर उसे खाने के लिए गरम गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
poonam tiwari
poonam tiwari @cook_26899279
पर

Similar Recipes