वेज बिरयानी(veg biryani recipe in hindi)

REKHA j
REKHA j @rekha56
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
2 लोग
  1. 2 कपचावल
  2. 4 कपपानी
  3. 1स्टार एनिस
  4. 2लौंग
  5. 1 इंचदालचीनी
  6. 2तेज पत्ता
  7. थोड़ी गोभी
  8. 1प्याज
  9. 2 चम्मचमटर
  10. 1आलू
  11. 1 चमचगर्म मसाला पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. नमक स्वादानुसार
  15. 10केसर के धागे
  16. 2 चम्मचकटी गाजर
  17. 2 चमचदूध

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    चावल को पानी में इलायची,हरी मिर्च,दालचीनी और नमक के साथ उबलने रखे। खड़े मसाले निकाल ले।और छान ले।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल को गरम करे।उसमे प्याज़ डाले।ब्राउन होने तक तल ले।और कट की हुए सब्जी डाले।२ से३ मिनट तक हाई फ्लेम पर पकाए।अब इसमें मटर डाले।अच्छे से मिक्स करे और गैस की फ्लेम बंध करे।

  3. 3

    अब सब्जियों पे छाने हुए चावल फैलाए।ऊपर केसर वाला दूध, पुदीना पत्ती, प्याज़ तला हुआ तेल और चावल पकाया हुआ पानी डाले। बाकी के तले हुए प्याज़ डाले।तैयार आटे से चित्रानुसार कढ़ाई को सील कर के ऊपर ढक्कन को दबाकर रख दे।और धीमी आंच पर १२ से १५ मिनट पकाएं।गैस की फ्लेम बंध करे।हलके हाथों से बिरयानी को ऊपर नीचे कर के सब्जियों के साथ मिला ले।गरमा गरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
REKHA j
REKHA j @rekha56
पर

कमैंट्स

Similar Recipes