मिक्स वेजिटेबल उत्तपम (mix vegetable uttapam recipe in Hindi)

RJ Reshma
RJ Reshma @RjChefs

#nrm #ST1
मिक्स वेजिटेब्ल ऊत्त्पम या सादा दोसा भी चावल और उड़द दाल से बनता है। ये रेसिपि साउथ इंडिया में ज्यादा बनती है। दोसा या उत्तपा को चटनी या सांबर के साथ खाया जाता है।
#nrm #ST1

मिक्स वेजिटेबल उत्तपम (mix vegetable uttapam recipe in Hindi)

#nrm #ST1
मिक्स वेजिटेब्ल ऊत्त्पम या सादा दोसा भी चावल और उड़द दाल से बनता है। ये रेसिपि साउथ इंडिया में ज्यादा बनती है। दोसा या उत्तपा को चटनी या सांबर के साथ खाया जाता है।
#nrm #ST1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
6 लोग
  1. 2 कपकच्चा चावल दोसा बनाने का
  2. 1 कपउड़द दाल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसार तिल का तेल
  5. आवश्यकतानुसार कटी हुई सब्जियां(आपके पसंद की)
  6. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कच्चे चावल और उड़द दाल अलग भरतनो में सुबाह भिगोके रखें 5 या 6 घंटो के लिये।

  2. 2

    शाम को कच्चे भिगोये हुए 1 कप पहले 3 मिनट थोड़े पानी के साथ पीसें । फीर से दोबारा 1 को उड़द दाल पानी के साथ पीसे 1/2 मिनट क लिये।

  3. 3

    फीर से 1 कप चावल पीसें थोड़े पानी के साथ जैसे स्टेप 2 में बताया है।

  4. 4

    अब तीनों आटो के मिश्रण को हाथ से फेंके अच्छेसे ।

  5. 5

    अभी इस मिश्रण को रात भर एक बड़े से भरतन में रखें फर्मेंटेशन क लिये।

  6. 6

    फीर सुबाह, स्वादानुसार नमक डालें । तवे पर तिल का तेल लगाएं और दोसा का आटे को गोल आकर में डालें । उसमे घी थोडा सा, और सब्जियां एवं मसाला डाले और फ्राई करे

  7. 7

    ऐसे ही बाकी के डोसे भी बनाएं और
    चटनी और सांबर के साथ परोसें । इस उत्तपम या दोसा चटनी सांबर का आनद लें । शुक्रिया ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
RJ Reshma
RJ Reshma @RjChefs
पर

कमैंट्स

Similar Recipes