ठंडाई (Thandai Recipe In Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad

#NP4
रंगों का त्यौहार "होली", ऐसा पर्व जिसमें जात-पात, ऊंच-नीच, छोटा-बड़ा, देसी-विदेशी जैसे सभी पैमाने रंगों में घुल कर सभी के चेहरों की रंगत बढ़ा उन पर मुस्कुराहट बिखेर देते है। तभी तो हमारे त्यौहारी देश भारत में इस पर्व का साल भर से सभी को इंतजार रहता है।

ठंडाई (Thandai Recipe In Hindi)

#NP4
रंगों का त्यौहार "होली", ऐसा पर्व जिसमें जात-पात, ऊंच-नीच, छोटा-बड़ा, देसी-विदेशी जैसे सभी पैमाने रंगों में घुल कर सभी के चेहरों की रंगत बढ़ा उन पर मुस्कुराहट बिखेर देते है। तभी तो हमारे त्यौहारी देश भारत में इस पर्व का साल भर से सभी को इंतजार रहता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
  1. 2 चम्मचगुलाब की पत्तियां
  2. 2 चम्मचखसखस
  3. 1 चम्मचकाली मिर्च
  4. 4हरी इलायची
  5. 5-6पिस्ता
  6. 2लौंग
  7. 2 चम्मचखरबूजे के बीज
  8. 1 चम्मचसौंफ
  9. 5-6बादाम
  10. 2-3केसर पत्तियां
  11. 2 कपदूध
  12. 2-3 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल लीजिए।इसी बाउल में गुलाब की पत्तियां, लौंग, काली मिर्च, खरबूजे के बीज, खसखस, सौंफ, कटे हुए बादाम, पिस्ता और हरी इलायची डालें।अब पानी डालें।

  2. 2

    इन सभी चीजों को कम से कम 2 घंटे तक भीगने दें।अब एक मिक्सी का जार लें।इस जार में भीगा हुआ मिक्सचर डालें, पीस कर इन सभी का एक बढ़िया पेस्ट बना लें।अब इस पेस्ट में चीनी डालकर फिर से एक बार और पीस लें।

  3. 3

    फिर एक साफ किया हुआ बाउल लें।फिर इसे छान कर एक साफ सुथरे बाउल में निकाल कर रख लें।

  4. 4

    अब 2 कप बिलकुल ठंडा दूध मिक्सिंग जार में डाले और इसमे 4 टेबिल स्पून ठंडाई का पेस्ट डालें।इस पेस्ट में केसर की पत्तियों को भी मिला लें।अब इन सभी को बढ़िया से पीस लें।

  5. 5

    इस तरह तैयार हुई ठंडाई को गिलास में निकाल कर, ऊपर से गुलाब की पत्तियों, केसर और पिस्ता से सजाएं।

  6. 6

    ठंडाई में उपयुक्त होने वाली सभी सामग्रीयों को कम से कम 2 घंटे तक भिगों कर रखें, इससे गुलाब का पूरा सत निकलने के साथ ही उसकी खुशबू भी बनी रहेगी।इसे हमेश ठंडे दूध के साथ ही बनाएं, ताकि गर्मी के मौसम में ठंडक का एहसास दिलाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes