मिश्री मावा (Mishri Mawa recipe in Hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#ST3
#feast
ये हमारे यहां की बहुत ही फेमस मिठाई है,इस मे शक़्कर की जगह मिश्री मिला कर बनाई जाती है,यहां पे ये माना जाता हैं कि मिश्री हमारे शरीर को ठंडक देती हैं, और इस मे बिल्कुल भी घी काम मे नही लिया जाता हैं। गर्मियों में इस को बर्फ के चूरे के साथ सर्व किया जाता है, जो कि बहुत ही उम्दा लगता हैं।
जरूर ट्राय करे हमारे जोधपुर की ये मिठाई

मिश्री मावा (Mishri Mawa recipe in Hindi)

#ST3
#feast
ये हमारे यहां की बहुत ही फेमस मिठाई है,इस मे शक़्कर की जगह मिश्री मिला कर बनाई जाती है,यहां पे ये माना जाता हैं कि मिश्री हमारे शरीर को ठंडक देती हैं, और इस मे बिल्कुल भी घी काम मे नही लिया जाता हैं। गर्मियों में इस को बर्फ के चूरे के साथ सर्व किया जाता है, जो कि बहुत ही उम्दा लगता हैं।
जरूर ट्राय करे हमारे जोधपुर की ये मिठाई

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 1 किलोदूध
  2. 4 चम्मचमिल्क पाउडर
  3. 1/2 कपमिश्री के दाने
  4. आवश्यकतानुसारथोड़े पिस्ता
  5. 10-12केसर की पत्तियां
  6. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 10-12आइस क्यूब का चूरा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक पैन में दूध को उबाले,हिलाते रहे।

  2. 2

    जब ये आधा रह जाये तो इस मे मिल्क पाउडर डालकर लगातार हिलाते रहे।

  3. 3

    थोड़े मिश्री के दाने रख,बाकी सब इस मे डाल दे।

  4. 4

    जब दूध का सारा पानी सूख जाए तो गैस बंद कर दे। अब इस मे इलायची पाउडर और बिल्कुल थोड़ा केसर ऐड करे। ठंडा होने दे। ठंडे होने पर इस मे बची हुई मिश्री और पिस्ता भी ऐड कर दे।

  5. 5

    आइस का चूरा कर ले,मेरे पास ये मशीन है,जिस से बहुत अच्छा चुरा होता हैं।

  6. 6

    रेडी है हमारा बहुत ही स्वादिष्ट मिश्री मावा । एस्प इस को युही खा सकते है, पर हम इस को बर्फ के साथ ही खाते है।

  7. 7

    एक गिलास ले,उस मे मावा डाले, उस पे क्रश बर्फ डाले, उस पे थोड़ा और मावा डाले भीगी केसर और पिस्ता से गार्निश कर सर्व करें।

  8. 8

    गर्मियों में ये फलहार के लिए बहुत अच्छी डिश है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes