अमृतसरी स्पेशल आलू गोभी के परांठे(AMRITSRI SPECIAL ALOO GOBHI KE PARATHA RECIPE IN HINDI)

Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892

#ST3
नमस्कार जी। मैं सुमानजली आज आप सब के साथ अमृतसर के स्पेशल आलू गोभी के पराठे की रेसिपी शेयर कर रही हूं वैसे तो यह बहुत ही साधारण सा नाश्ता है जो कि हर घर में बनाया जाता है लेकिन अमृतसर में इसकी विशेषता यह है कि यह पराठे तंदूर में बनाएं जाते हैं। और स्टफ पराठा अमृतसर का स्पेशल नाश्ता है।
मेरे पास तंदूर नहीं है इसलिए मैंने आलू गोभी के परांठे कढ़ाई में तैयार किये है। कढ़ाई में पराठे बहुत ही खस्ता व स्वादिष्ट बनते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा घी तेल का इस्तेमाल नहीं होता पराठे बनने के बाद आप ऊपर से घी या मक्खन लगा सकते हैं। मेरे घर में सब को यह पराठे बहुत ही पसंद आते हैं। तो मैंने सोचा क्यों ना यह रेसिपी अपने दोस्तों के साथ भीOBHI शेयर की जाए।

अमृतसरी स्पेशल आलू गोभी के परांठे(AMRITSRI SPECIAL ALOO GOBHI KE PARATHA RECIPE IN HINDI)

#ST3
नमस्कार जी। मैं सुमानजली आज आप सब के साथ अमृतसर के स्पेशल आलू गोभी के पराठे की रेसिपी शेयर कर रही हूं वैसे तो यह बहुत ही साधारण सा नाश्ता है जो कि हर घर में बनाया जाता है लेकिन अमृतसर में इसकी विशेषता यह है कि यह पराठे तंदूर में बनाएं जाते हैं। और स्टफ पराठा अमृतसर का स्पेशल नाश्ता है।
मेरे पास तंदूर नहीं है इसलिए मैंने आलू गोभी के परांठे कढ़ाई में तैयार किये है। कढ़ाई में पराठे बहुत ही खस्ता व स्वादिष्ट बनते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा घी तेल का इस्तेमाल नहीं होता पराठे बनने के बाद आप ऊपर से घी या मक्खन लगा सकते हैं। मेरे घर में सब को यह पराठे बहुत ही पसंद आते हैं। तो मैंने सोचा क्यों ना यह रेसिपी अपने दोस्तों के साथ भीOBHI शेयर की जाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मीनट
5-6लोग
  1. 2- आलू उबले व कद्दूकस किये हुए
  2. 1- छोटा फूल गोभी कद्दूकस किया हुआ
  3. 1- छोटा चम्मच अदरक हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन
  5. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मच अनारदाना
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हरा धनिया
  9. स्वादानुसारनमक स्वादानुसार
  10. आवश्यकतानुसारगूंथा हुआ आटा

कुकिंग निर्देश

30 मीनट
  1. 1

    एक बड़ा बर्तन ले और ऊपर बताई गई सारी सामग्री को उस बर्तन में एक साथ मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।

  2. 2

    आटे का एक पेड़ा ले रोटी के पेड़े से थोड़ा बड़ा। थोड़ा सा बेल लें और उसके अंदर तैयार आलू गोभी की पीटठी भरें और अच्छे से उठाते हुए बंद कर ले। और हल्के हाथ से गोल रोटी की तरह बेल लें।

  3. 3

    इसी तरह से दो-तीन रोटी एक साथ बेल कर तैयार कर लें। एक बड़ी कढ़ाई लें और उसने दो से तीन पराठे एक साथ शेक लें। जब पराठे सींक जाते हैं तो वह अपने आप कड़ाई से अलग हो जाते हैं तब उन्हें उतार कर गैस पर उलट पलट कर अच्छे से खस्ता होने तक शेक लें।

  4. 4

    इस तरीके से सारे पराठे को तैयार कर लें उन्हें एक कपड़े पर उतारे ऊपर से अपने मनपसंद देसी घी, मक्खन लगाकर दही, चटनी, आचार या फिर गरमा गरम चाय के साथ इंजॉय करें।

  5. 5

    घर पर एक साथ बहुत सारे मेहमान आने वाले हो तो आप इन पराठों को कच्चा पक्का शेक कर रख सकते हैं और उनके आने के बाद आप इन्हें तवे पर घी लगाकर भी बना सकते हैं। बहुत ही खस्ता व स्वादिष्ट पराठे बनते हैं मेहमान भी खुश और आपके कीमती समय की भी बचत होगी।
    उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह अमृतसरी स्पेशल आलू गोभी के पराठे की रेसिपी जरूर पसंद आई होगी आप इसे ट्राई करें।
    धन्यवाद 🙏
    Sumanjli Meshi-Da-Dhaba

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892
पर
मुझे खाने से प्यार करना मेरे डैडी जी ने सिखाया। मेरे डैडी जी बहुत ही अच्छे कुक हैं। सिंपल से खाने को स्वादिष्ट बनाना व खूबसूरती से पेश करना यह सब मैंने अपने डैडी जी से सीखा है। मेरे गुरु मेरे माता पिता जी जिनके प्यार और आशीर्वाद से आज मैं यहां तक पहुंची। अब मुझे भी खाने से प्यार है खाना बनाना खाना खिलाना मेरे लिए एक जुनून बन चुका है। मैं दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी ग्रुप के सभी एडमिनस का जिन्होंने हमारे अंदर छुपे इस हुनर को दिखाने के लिए इतना बड़ा और इतना खूबसूरत प्लेटफार्म हमें दिया।🙏
और पढ़ें

Similar Recipes