कच्चे आम का पन्ना (kache aam ka panna recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#immunity #st4 #up
आम पन्ना में विटामिन'सी' और 'एंटीऑक्सीडेंट' भरपूर मात्रा में होता हैं.यह हमारे शरीर में"रोग प्रतिरोधक क्षमता" को बढ़ाने में मदद करता है. इसका नियमित रूप से सेवन हमारे इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाता है.संक्रमण काल में कैरी का पन्ना इम्यूनिटी बढ़ाने में एक शानदार विकल्प हो सकता हैं और इसको पीने के जबरदस्त फायदे है. लोग इससमय काढ़ा पीने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं जबकि काढ़ा सर्दियों के लिए फायदेमंद है क्योंकि उसकी तासीर गर्म होती हैं जबकि गर्मियों में ठंडी तासीर वाली चीजे़ ज्यादा फायदा पहुँचाती हैं. हां पन्ना में बर्फ बेशक मत डालिए .
इसे पीने से भरपूर ऊर्जा मिलती है और इसमें विटामिन सी,विटामिन ए, विटामिन के, विटामिन बी-1 विटामिन बी-2 ,आयरन, सोडियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम ,फॉलेट और कार्बोहाइड्रेट जैसे तत्व भी पाए जाते हैं.गर्मियों के दिनों में यू.पी.के हर घर में कच्चे आम का पन्ना बनाया जाता हैं.यहाँ की यह सर्व प्रमुख पेय पदार्थ हैं .हर गली मुहल्ले में यह आपको ठेले पर भी दिख जाएगा .आइए हम देखते हैं कि स्वादिष्ट पन्ना कैसे बनाते हैं |

कच्चे आम का पन्ना (kache aam ka panna recipe in Hindi)

#immunity #st4 #up
आम पन्ना में विटामिन'सी' और 'एंटीऑक्सीडेंट' भरपूर मात्रा में होता हैं.यह हमारे शरीर में"रोग प्रतिरोधक क्षमता" को बढ़ाने में मदद करता है. इसका नियमित रूप से सेवन हमारे इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाता है.संक्रमण काल में कैरी का पन्ना इम्यूनिटी बढ़ाने में एक शानदार विकल्प हो सकता हैं और इसको पीने के जबरदस्त फायदे है. लोग इससमय काढ़ा पीने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं जबकि काढ़ा सर्दियों के लिए फायदेमंद है क्योंकि उसकी तासीर गर्म होती हैं जबकि गर्मियों में ठंडी तासीर वाली चीजे़ ज्यादा फायदा पहुँचाती हैं. हां पन्ना में बर्फ बेशक मत डालिए .
इसे पीने से भरपूर ऊर्जा मिलती है और इसमें विटामिन सी,विटामिन ए, विटामिन के, विटामिन बी-1 विटामिन बी-2 ,आयरन, सोडियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम ,फॉलेट और कार्बोहाइड्रेट जैसे तत्व भी पाए जाते हैं.गर्मियों के दिनों में यू.पी.के हर घर में कच्चे आम का पन्ना बनाया जाता हैं.यहाँ की यह सर्व प्रमुख पेय पदार्थ हैं .हर गली मुहल्ले में यह आपको ठेले पर भी दिख जाएगा .आइए हम देखते हैं कि स्वादिष्ट पन्ना कैसे बनाते हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1बहुत बड़ा कच्चा आम
  2. 1/3 कपपुदीना
  3. 2 बड़े चम्मचगुड़ (किसा हुआ या चूर किया हुआ)
  4. 1 चम्मचभुना पिसा जीरा
  5. 1/4 चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  6. 1/3 चम्मचजलजीरा पाउडर (वैकल्पिक)
  7. स्वादानुसारकाला नमक
  8. आवश्यकतानुसार हरी धनिया पत्ती (वैकल्पिक)

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आम, पुदीना को अच्छे से धोकर साफ कर लें.यह आम साइज में 2 कच्चे आम के बराबर हैं तो उसी हिसाब से अन्य सामग्री की मात्रा डाली हैं.कच्चे आम को प्रेशर कुकर में डालकर 3- 4 सीटी लगा ले.

  2. 2

    कच्चे आम को छील लें और उसका गुदा और पुदीने को मिक्सी के जार में डालें.

  3. 3

    भुना पिसा जीरा, काला नमक, काली मिर्च पाउडर और जलजीरा डालें.

  4. 4

    हरी धनिया पत्ती (ऑप्शनल) गुड़ और पानी डाले. हरी धनिया पत्ती डालना पूरी तरह वैकल्पिक है. हरी धनिया पत्ती डालने से स्वाद और रंग दोनों ही अच्छे हो जाते हैं.

  5. 5

    अब सभी को ब्लेंड कर लें.

  6. 6

    पन्ने को छलनी पर डालकर छान ले और जरुरत के अनुसार पानी मिला लें.इससे आपको स्मूथ टैक्सचर प्राप्त होगा.यहाँ पर मैने छाना नहीं हैं क्योंकि मुझे ऐसे ही पसंद हैं.

  7. 7

    कच्चे आम का पन्ना तैयार हैं.

  8. 8

    इसे सर्व करें.
    नोट -
    बहुत से लोगों को सिर्फ खट्टा पन्ना पसंद होता हैं तो ऐसे में आप गुड़ को स्किप कर दीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes