हरे मूंग और पालक की खिचड़ी (Hare moong aur palak ki khichdi recipe in hindi)

Meera's Home Kitchen
Meera's Home Kitchen @meeras_home_kitchen

#mj
#sh
#kmt
खिचड़ी भारत के खाने का एक अभिन्न हिस्सा है। दाल चावल और सब्जियों को मिलाकर बनने वाला यह खिचड़ी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हितकारी है और बहुत ही कम समय में बन जाति है और बहुत ही स्वादिष्ट बनती है। भारत के विभिन्न जगहों में खिचड़ी को अलग अलग तरीकों से बनाया जाता है। हरे मूंग, पालक और चावल से बनि हुई यह खिचड़ी बहुत ही स्वादिष्ट और विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन से भरपूर है।
आशा करती हूं आपको यह रेसिपी पसंद आएगी।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 150 ग्रामचावल
  2. 75 ग्रामसाबुत हरे मूंग
  3. 150 मिली पिसा हुआ पालक
  4. 2 बड़े चम्मचघी
  5. 1प्याज छोटे साइज का बारीक कटा हुआ
  6. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  7. 1आलू छोटे साइज के टुकड़ों में कटा हुआ
  8. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटा हुआ अदरक
  9. 1 छोटी चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन
  10. 2-3बारीक कटि हुई हरी मिर्च
  11. 1 चम्मचकडि पत्ता
  12. 1 छोटा चम्मचजीरा
  13. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  15. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  16. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    हरे मूंग और चावल को धोकर 1 घंटे के लिए भिगो कर रखें।

  2. 2

    पालक के पत्तों को साफ करके उबलते हुए पानी में 2 मिनट के लिए डाल कर निकाल ले और ठंडे पानी में रखें।

  3. 3

    फिर पालक को पीसकर पेस्ट बना लें।

  4. 4

    एक कुकर में घी डालें। घी के गर्म होने पर जीरा और हींग डालें।

  5. 5

    फिर उसमें अदरक, लहसुन, कड़ी पत्ते, हरी मिर्च, प्याज डालें और 2 मिनट के लिए अच्छे से भूनें।

  6. 6

    उसके बाद टमाटर डालें और सभी सूखे मसाले डालें और अच्छे से भूनें।

  7. 7

    फिर उसमें पालक का पेस्ट और आलू डालें और अच्छे से 2 मिनट के लिए भून लें।

  8. 8

    नमक डालें और उसे अच्छे से मिला लें।

  9. 9

    दाल और चावल का 3 गुना पानी डालें। जब पानी उबलने लगे उसमें भिगोये हुआ हरे मूंग और चावल डालें और अच्छे से मिला लें और कुकर को बंद कर दें।

  10. 10

    खिचड़ी को तेज आंच पर एक सीटी आने तक पकाएं। फिर धीमी आंच पर दो सीटी आने तक पकाएं।

  11. 11

    कुकर ठंडा होने पर खोलें और परोसें। आप चाहे तो घी में हींग और जीरा का दूसरा तड़का भी लगा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Meera's Home Kitchen
Meera's Home Kitchen @meeras_home_kitchen
पर

Similar Recipes