सोया चंक्स पुलाव (soya chunks pulao recipe in Hindi)

kavita meena
kavita meena @kavitameena_0411

सोया चंक्स पुलाव (soya chunks pulao recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2जन
  1. 1 कटोरीबासमती चावल
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1प्याज़
  4. 1/2 कटोरीपनीर
  5. 1 कटोरीसोया चंक्स
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2-3हरी मिर्च
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 7-8काली मिर्च,लौंग
  11. आवश्यकतानुसारतेल
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. आवश्यकतानुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल हो अच्छे से धोकर दो सीटी लगाकर उबाल लेंगे। चावल खिले खिले रहें इसके लिए इसमें आधा नींबूका रस डाल देंगे। इसके बाद सोया चंक्स को 3-4 मिनट तक उबाल लेंगे फिर उसमें से पानी को निचोड़ लेंगे।

  2. 2

    उसके बाद एक पैन में तेल गर्म करेंगे फिर उसमें जीरा लौंग, काली मिर्च डाल देंगे इसके बाद इसमें हरी मिर्च, प्याज और शिमला मिर्च डाल देंगे और अच्छे से पका लेंगे

  3. 3

    प्याज और शिमला मिर्च पक जाने के बाद सोया चंक्स और पनीर डालकर अच्छे से पका लेंगे।

  4. 4

    फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर और नमक डाल देंगे और अच्छे से मिक्स कर लेंगे

  5. 5

    फिर इसमें उबले हुए चावल डालकर 1 से 2 मिनट तक पका लेंगे और हरा धनिया डालकर गार्निश कर देंगे।

  6. 6

    तो तैयार है हमारे सोया चंक्स पुलाव।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita meena
kavita meena @kavitameena_0411
पर

Similar Recipes