टोमॅटो सूप (tomato soup recipe in Hindi)

Sarika Manish Arora
Sarika Manish Arora @cook_29125503
Alwar Rajasthan

#sh
#fav
टोमाटोसूप खाने में बहुत स्वादिष्ट होता हैं और यह सेहत के लिए बहुत लाभकारी भी होता हैं इसे बनाना बहुत आसान है।

टोमॅटो सूप (tomato soup recipe in Hindi)

#sh
#fav
टोमाटोसूप खाने में बहुत स्वादिष्ट होता हैं और यह सेहत के लिए बहुत लाभकारी भी होता हैं इसे बनाना बहुत आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 टेबल स्पूनतेल
  2. 6-8रफली चॉप्ड टोमैटो
  3. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1चुटकीहल्दी
  5. 2कली लहसुन
  6. 1 इंचलम्बा टुकड़ा अदरक
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारपानी
  9. 10काली मिर्च
  10. 1मोटी इलायची के दाने
  11. 2छोटे छोटे प्याज़
  12. 1-2 चम्मचचीनी
  13. 3 चम्मचबटर
  14. 2 चम्मचहरा धनिया
  15. क्रुटोंस के लिए।
  16. 6-7ब्रेड के पीस
  17. 2 चम्मचबटर
  18. 1 छोटी चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक कुकर में 1 टेबल स्पून तेल गर्म करें। फिर उसमे टमाटर, लहसुन, अदरक, काली मिर्च, मोटी इलायची के दाने, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक और पानी (टमाटर के लेवल तक) डालकर 4-5 सीटी आने तक पकाएं।

  2. 2

    तब तक एक पैन में बाकी तेल और बटर डाले उसमे बारीक कटा प्याज़ डालकर 1-2 मिनट पकाएं। प्रेसर खत्म होने पर कुकर खोले और टमाटर को पैन में डालकर 5 मिनट पका लें। फ़िर इसमें धनिया डालकर हैंड ब्लेंडर से अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। और फिर छान लें।

  3. 3

    अब मिश्रण को लॉ फ्लेम पर 10-15 मिनट पका लें इसमें चीनी डाल दें। (टेस्ट कर लें चीनी या नमक कम लगे तो ओर डाल लें) यदि सूप आपको गाड़ा लगे तो पानी उबाल कर डाल लें और अच्छे से सूप को पका लें।

  4. 4

    क्रूटोंस के लिए एक पैन में तेल और बटर डाले उसमे ब्रेड के पीस डालकर अच्छी तरह क्रिस्पी होने तक फ्राई करें।(आप दीप फ्राई भी कर सकते हैं)

  5. 5

    हमारा टोमाटोसूप रेडी हैं हरा धनिया और क्रीम से गार्निश कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sarika Manish Arora
Sarika Manish Arora @cook_29125503
पर
Alwar Rajasthan

Similar Recipes