सूजी के गोलगप्पे (suji ke golgappe recipe in Hindi)

Isha
Isha @isha28

सूजी के गोलगप्पे (suji ke golgappe recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
6 लोग
  1. गोलगप्पे बनाने के लिए::
  2. 200 ग्रामसूजी
  3. 1 (1/4 कप)तेल
  4. आवश्यकतानुसारपानी
  5. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में सूजी और तेल डालकर मिला लें. - अब थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डालते हुए नरम आटा गूंद लें और 20 मिनट के लिए ढककर रख दें. - तय समय के बाद आटा फूलकर तैयार हो जाएगा. - इसे चकले पर या किचन पेल्टफॉर्म पर अच्छी तरह से 5 मिनट तक मसलते रहें ताकि आटा चिकना हो जाए. - तैयार आटे की लोइयां तोड़ लें. - अब एक लोई लेकर पूरी से भी छोटे आकार में बेल लें. ध्यान रहे आटा लगाने के बजाय तेल लगाकर पूरिया बनाएं।

  2. 2

    इसी तरह से सारी लोइयां बेल लें. - मीडियम आंच पर एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रख दें. - तेल के गर्म होने पर सारी पूरियां डालकर कड़छी की मदद से हल्के सुनहरे होने तक तल लें. - एक प्लेट में टिशू पेपर रखकर सारी छोटी-छोटी पूरियां इस पर रख दें. - तैयार हैं सूजी के गोलगप्पे.

  3. 3

    अब आप के गोलगप्पे तैयार हैं । रेडीमेड गोलगप्पे पानी बनाने के पैकेट से आप पानी बनाकर तैयार कर सकते हो उसमें डालिए बूंदी और आपका पानी भी तैयार है । अब लीजिए मजा खट्टे मीठे पानी वाले गोलगप्पे खाने का।।

  4. 4

    आप इन्हीं गोलगप्पा को दही पापड़ी के रूप में भी खा सकते हो वह भी तैयार है आपके सामने।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Isha
Isha @isha28
पर

Similar Recipes