सांबर डोसा नारियल चटनी के साथ

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen

#sh #com
सांबर डोसा दक्षिण भारत की रेसिपी है। जो आज हर प्रांत में खाई जा रही है। डोसे को कई तरीके से बनाया जा रहा है। दाल चावल , सूजी आदि । मैंने मैदा और सूजी मिलाकर डोसा तैयार किया है। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगता है। आप लंच या डिनर दोनों किसी में भी खा सकते हैं।

सांबर डोसा नारियल चटनी के साथ

#sh #com
सांबर डोसा दक्षिण भारत की रेसिपी है। जो आज हर प्रांत में खाई जा रही है। डोसे को कई तरीके से बनाया जा रहा है। दाल चावल , सूजी आदि । मैंने मैदा और सूजी मिलाकर डोसा तैयार किया है। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगता है। आप लंच या डिनर दोनों किसी में भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
  1. सांबर
  2. 2 कपअरहर की दाल पक्की हुई
  3. 1/2 कपइमली का रस
  4. 250ग्रामलाल टमाटर
  5. 2प्यार लंबी कटी
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1 इंच टुकड़ाअदरक
  8. 2 बड़े चम्मचनारियल कसा
  9. 3 चम्मचसांबर पाउडर
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 2 बड़े चम्मचतेल
  12. 5 _ 6 पीसकरी पत्ता
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. डोसा की सामग्री
  15. 2 कपमैदा
  16. 1कपसूजी
  17. 1/2 कपखट्टा दही
  18. नारियल चटनी की सामग्री
  19. 1/2 कपनारियल आधा कप कच्चा कसा हुआ
  20. 3हरी मिर्च
  21. 1 टुकड़ाअदरक
  22. नींबू एक
  23. 1/2 कपदही
  24. 1 चम्मचभुनी चने की दाल
  25. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें। उसमें हींग, सरसों दाना और करी पत्ता तड़कने तक भूनें।

  2. 2

    प्याज गुलाबी होने तक भूने फिर हरी मिर्च, अदरक और टमाटर डालकर भून लें।

  3. 3

    पकी अरहर की दाल, इमली कारक और कसा नारियल डालकर दाल को अच्छे से पका लें।

  4. 4

    सांबर पाउडर पत्ते समय ही डालें जिससे इसका स्वाद बहुत ही बढ़िया आता है।

  5. 5

    मैंने सांबर बिना सब्जियों के तैयार की है। आप चाहे तो इसमें सब्जी भी डालकर बना सकते हैं ।वह भी बहुत स्वादिष्ट बनती है।

  6. 6

    सांबर को अच्छे से पकने के बाद सर्विंग बाउल में निकाल ले और अब हम दूसरा तैयार करते हैं।

  7. 7

    मैदा व सूजी को दही के साथ अच्छे से फाइन घोल बना लें एक भी गुठली ना रहने पाए और खमीर उठने तक घोल को गर्म जगह पर ढक कर रख दें।

  8. 8

    डोसा वाला तवा गर्म करें और उसके ऊपर हल्का सा घी व पानी लगा कर तवा पर डोसे का बैटर डालकर दोनों ओर से क्रिस्पी होने तक शेक लें

  9. 9

    मैंने प्लेन डोसा बनाया है अगर आप चाहे तो आलू पनीर की स्टफिंग भरकर बना सकते हैं जो कि मसाला डोसा कहलाता है।

  10. 10

    चटनी की सभी सामग्री को मिक्सी में बारीक पीस लें। चाहे तो ऊपर से उसमें सरसों का तड़का भी लगा सकते हैं।

  11. 11

    जल्दी जल्दी आइए गरमा गरम डोसा सांबर मजेदार चटनी के साथ खाने के लिए तैयार है। आप सभी बताइए कैसा बना है। यह मैंने बहुत सिंपल तरीके से बनाया है जो कि मेरे घर में सभी को बहुत पसंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes