वेजिटेबल अप्पे साथ ही उत्तपम

Kavita goel
Kavita goel @KAVITA_
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्राम सूजी
  2. 1बड़ी शिमला मिर्च
  3. 2टमाटर
  4. 1गाजर
  5. 2प्याज
  6. 2हरी मिर्च
  7. थोड़ा सा हरा धनिया
  8. 100 ग्रामपनीर छोटे कटे हुए पीस
  9. 2 चम्मचदूध की मलाई
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पिसी
  11. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचअमचूर पीसी
  13. 1/4 चम्मचरंग वाली मिर्च
  14. आवश्यकता अनुसार देसी घी या रिफाइंड
  15. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सब्जियों को धोकर बारीक बारीक काटकर अलग रख देंगे फिर पनीर के टुकड़े में थोड़ी रंग वाली मिर्च व नमक डालकर अलग रख देंगे। फिर सूजी में सारे मसाले डालकर घोल तैयार करेंगे, सूजी के घोल में सारी सब्जियों को हरा धनिया भी डाल कर आवश्यकतानुसार पानी डालकर घोल तैयार करेंगे इसमें थोड़ी एक दो चम्मच मलाई डालेंगे इससे फ्लेवर अच्छा आएगा और अपने सॉफ्ट बनेंगे।

  2. 2

    फिर अप्पे के सांचे में एक एक बूँदघी डाल कर राई चटका कर थोड़ा-थोड़ा घोल डालेंगे, फिर पनीर का एक एक टुकड़ा सारे सांची में रखेंगे फिर उस पर सेघोल डालेंगे फिर उस पर चारों तरफ सब पर घी डालेंगे फिर उसे मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक चम्मच की सहायता से अलट पलट करेंगे और सुनहरा होने तक सेकगे। इस घोल को तवे पर उत्तम या चीले की तरह सेककर हरी चटनी, सॉस या दही के साथ परोसें।
    अप्पे खाने में स्वादिष्ट व पौष्टिक होते हैं।

  3. 3
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita goel
Kavita goel @KAVITA_
पर

कमैंट्स

Similar Recipes