मूंग दाल और हरा धनिया की मंगोड़ी (ताजी मंगोड़ी)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#mys #a

आज बना रहे है ताजी मंगोड़ी जो धुली मूंग दाल और खूब सारे हरे धनिया के साथ बनी है।
दाल को हरे धनिए के साथ पीस कर उसमें हींग और नमक मिला कर मंगोडियों को अप्पे पात्र मै बिना तेल के पकाया है।
फिर इसको टमाटर और दही की ग्रेवी मै डाल कर पकाते है।
चावल और रोटी दोनो के साथ ये बहुत अच्छी लगती है।

मूंग दाल और हरा धनिया की मंगोड़ी (ताजी मंगोड़ी)

#mys #a

आज बना रहे है ताजी मंगोड़ी जो धुली मूंग दाल और खूब सारे हरे धनिया के साथ बनी है।
दाल को हरे धनिए के साथ पीस कर उसमें हींग और नमक मिला कर मंगोडियों को अप्पे पात्र मै बिना तेल के पकाया है।
फिर इसको टमाटर और दही की ग्रेवी मै डाल कर पकाते है।
चावल और रोटी दोनो के साथ ये बहुत अच्छी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-४५ मिनिट
५-६ लोग
  1. 1 कटोरीधुली मूंग दाल
  2. 1 कपकटा हरा धनिया
  3. 1 चम्मच अदरक का पेस्ट
  4. 1/4 कटोरी दही
  5. 3 बड़े टमाटर
  6. 2 हरी मिर्च
  7. 2 चम्मच तेल
  8. 1/2 चम्मच हींग
  9. 1/2 चम्मच ज़ीरा
  10. 1चम्मच पिसा धनिया
  11. 1 चम्मच लाल मिर्च
  12. 1/4 चम्मच हल्दी
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

४०-४५ मिनिट
  1. 1

    दाल को धो कर ४-५ घंटे के लिए पानी मै भिगो दें और इसको छलनी मै डाल कर सारा पानी निकाल दें।

  2. 2

    अब इस दाल को ग्राइंडर मै डाल दें, साथ मै १ कप हरा धनिया और २ हरी मिर्च भी डाल दें और बिना पानी के पीस लें।

  3. 3

    इसमै स्वादानुसार नमक और २:४ चम्मच हींग मिला कर २-३ मिनिट तक अच्छी तरह से फेंट लें।

  4. 4

    अब अप्पे पात्र को गरम करें और तेल चुपड़ कर पोंछ दें।

  5. 5

    इसमें पिसी दाल मै से दाल निकाल कर छोटी छोटी मंगोड़ी दाल दें।इसको ढक कर १/२ मिनिट पकाएँ ।

  6. 6

    अब इनको पलट कर फिर से२/२ मिनिट तक पका लें।इस तरह से सभी मंगोडियाँ बना लें।

  7. 7

    १/४ कटोरी दही मै पिसा धनिया, हल्दी और मिर्च डाल कर मिला दें।

  8. 8

    ३ बड़े टमाटर को बारीक पीस लें।

  9. 9

    कुकर मै २ चम्मच सरसों का तेल डाल दें,और गरम होने पर ज़ीरा और हींग डाल दें।

  10. 10

    पिसा टमाटर और दही और मसाले का मिश्रण डाल कर भून लें, और अदरक का पेस्ट भी डाल दें।

  11. 11

    थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर २ मिनिट तक भून लें।

  12. 12

    अब इसमें बनाई मंगोड़ी डाल कर मिलाएँ और स्वादानुसार नमक डाल दें ।

  13. 13

    अब इसमें १ कटोरी हरे धनिए का पानी डाल दें।

  14. 14

    इसके बाद ४ कटोरी पानी और डाल कर १ सीटी आने तक पका लें।

  15. 15

    गरमा गरम मंगोड़ी को चावल और रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

कमैंट्स

Similar Recipes