चुकंदर की कांजी ( chukandar ki kanji recipe

Kapila Modani
Kapila Modani @kapila0123

#cwsj
#rb
रंग से लाल और स्वाद में बहुत ही खट्टी किसी भी समय पिए जाने वाली हेल्थी ड्रिंक है एक बार बनाकर जरूर देखें।

चुकंदर की कांजी ( chukandar ki kanji recipe

#cwsj
#rb
रंग से लाल और स्वाद में बहुत ही खट्टी किसी भी समय पिए जाने वाली हेल्थी ड्रिंक है एक बार बनाकर जरूर देखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
चार लोगों
  1. 1चुकंदर
  2. 250 मिलीलीटरपानी
  3. 1 छोटी चम्मचपिसी हुई राई
  4. 1 छोटी चम्मचसादा नमक
  5. 1 छोटी चम्मचकाला नमक
  6. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  7. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चुकंदर को धोकर छीले और फिर उसे लंबाई में काट लें।

  2. 2

    अब पानी को पतीले में गर्म होने रख दे और उस पर चुकंदर को उबाल आने पर डाल दें।

  3. 3

    उसे 2 से 3 मिनट तक उबालें और फिर ठंडा होने के लिए रख दें।

  4. 4

    जब पानी पूर्णता ठंडा हो जाए तब उसमें सभी मसाले डालकर एक कांच की बरनी में भरकर ढक्कन लगाकर गर्म स्थान मे रख दे।

  5. 5

    2 से 3 दिन के बाद यह कांजी तैयार हो जाएगी तब इसे फ्रिज में ठंडा करके परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kapila Modani
Kapila Modani @kapila0123
पर

Similar Recipes