काली गाजर की कांजी (kali gajar ki kanji recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Wow2022 #mereliye गाजर की कांजी सर्दियों खास कर होली के अवसर पर उत्तर भारत में बनाया जाने वाला एक स्वादिष्ट पाचक पेय है।
मुख्य सामग्री काली गाजर, राई का पाउडर और हींग के साथ गाजर के कांजी पानी को घर पर ही बहुत आसानी से बनाया जाता है। और बहुत स्वादिष्ट भी होता है ।

काली गाजर की कांजी (kali gajar ki kanji recipe in Hindi)

#Wow2022 #mereliye गाजर की कांजी सर्दियों खास कर होली के अवसर पर उत्तर भारत में बनाया जाने वाला एक स्वादिष्ट पाचक पेय है।
मुख्य सामग्री काली गाजर, राई का पाउडर और हींग के साथ गाजर के कांजी पानी को घर पर ही बहुत आसानी से बनाया जाता है। और बहुत स्वादिष्ट भी होता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
4,6 सर्विंग
  1. 500 ग्रामकाली गाजर
  2. आवश्यकता अनुसार पानी
  3. 4 चम्मचराई दरदरी पिसी
  4. 1 चुटकीहींग
  5. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    कांजी का पानी बनाने के लिये सबसे पहले गाजर को छील कर उन्हें करीब एक उंगली के बराबर साइज में काट लीजिये।इसके बाद आप पानी को उबालकर उसमें कटी हुई गाजर को 3 से 4 मिनट तक पकाएं (गाजर को ज्यादा नहीं पकाना है) और पकने के बाद ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिये।

  2. 2

    राई दाने को मिक्सर में पीस कर उस को दरदरा पाउडर बना लीजिये।
    एक काँच या प्लास्टिक का बड़ा डिब्बा लीजिये इसमें गाजर के काटे हुए पीस डाल लीजिये।गाजरों के साथ स्वादानुसार नमक, हींग और राई का पाउडर मिक्स कर दीजिये।

  3. 3

    मसाला मिले गाजरों के डिब्बे में आवश्यकता अनुसार पीने का पानी मिला कर हिला लीजिये।और डिब्बे को ढक कर 3,4 दिन धूप में रखिये।
    धूप में रखने से मसाले वाला पानी और गाजर के गुण आपस में मिल कर कांजी को स्वास्थप्रद और स्वादिष्ट बना देते हैं।आपकी स्वादिस्ट गाजर की कांजी तैयार हो गयी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes

More Recipes