सुरती इदड़ा (Surati Idada rcipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#wh
#aug
इसे #गुजराती #इदड़ा भी कहते हैं इसे चावल और उड़द की धुली दाल में फर्मेंटेशन करके बनाया जाता हैं. अगर पिसे हुए चावल और दाल को फर्मेंटेशन करके पहले से तैयारी हैं तो इसे बनाने में समय नहीं लगता. यह मात्र 15 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है .यह गुजरात का परंपरागत एक फेमस नाश्ता है जो हल्का और सुपाच्य होता है. इसे आप चटनी या सॉस के साथ भी खा सकते हैं.
इसमें ऑयल नाममात्र को लगता है इसलिए जो लौंग हेल्प कॉन्शस हैं उनके लिए यह मॉर्निंग का एक बेहतरीन नाश्ता है. आइए देखते हैं उसे बनाने की विधि !

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 2छोटे कप चावल
  2. 1/2 कपउड़द की धुली दाल
  3. 1/3 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  4. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. आवश्यकतानुसार हरी धनिया बारीक कटी
  6. 4-5करी पत्तियां
  7. 2 चम्मचऑयल
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचईनो फ्रूट नमक
  10. 1 चम्मचअनार (वैकल्पिक, डेकोरेशन के लिए)

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    चावल और उड़द की दाल को धोकर रात में अलग- अलग भीगो दीजिए. सुबह दोनों को अलग अलग मिक्सी में दरदरा पीस लीजिए.

  2. 2

    अब दोनों को मिक्स करके गर्म जगह पर रख ले। ताकि फार्मेट हो जाए। कम से कम 10 -12 घंटे तक रखें इसमें स्वाद के अनुसार नमक डालें

  3. 3

    इसे बनाने से पूर्व इसकी प्लेट को ऑयल से ग्रीस कर लीजिए और स्टीमर में डेढ़ गिलास पानी डालकर उबलने के लिए रख दीजिए. अब बैटर में ईनो फ्रूट नमक डालकर मिक्स कर लीजिए और उसे इदड़ा बनाने वाली प्लेट में डाल दीजिए. ऊपर से काली मिर्च पाउडर स्प्रिंकल कर दीजिए.

  4. 4

    इसी तरह लाल मिर्च को भी स्प्रिंकल कर लीजिए अब स्टीमर में 12 मिनट तक इदड़ा को स्टीम कर लीजिए तय समय के बाद टूथपिक से चेक कर लीजिए.

  5. 5

    ठंडा होने पर इदड़ा को निकाल लीजिए.सॉफ्ट इदड़ा बना है.

  6. 6

    अब इसपर राई /सरसों और करी पत्ते का थोड़ा बघार डालें

  7. 7

    इसे मनचाहे शेप में काट लीजिए

  8. 8

    अनार के दानों को स्प्रिंकल करें

  9. 9

    चटनी या सॉस के साथ सर्व करें|

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes