शाही गोभी कोफ्ता करी (shahi gobi kofta curry recipe in Hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
4 सर्विंग
  1. कोफ्ता के लिए.....
  2. 250 ग्राम गोभी
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. 1/2 छोटा चम्मचकुटी लाल मिर्च
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2 बड़े चम्मचभुना बेसन
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  9. 1अदरक घिसा
  10. ग्रेवी के लिए..
  11. 2-3 चम्मचतेल
  12. 2तेज पत्ता
  13. 4लौंग
  14. 5,6कालीमिर्च
  15. आवश्यकतानुसारदालचीनी
  16. आवश्कता अनुसारबड़ी इलायची
  17. 1/2 चम्मचजीरा
  18. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  19. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  20. 1हरी मिर्च,
  21. 1 अदरक
  22. 12,15काजू
  23. 2बड़े टमाटर
  24. 1/2 चम्मचहल्दी
  25. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  26. स्वादानुसारनमक
  27. आवश्यकतानुसार हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गोभी को काट कर गरम पानी में नमक डाल कर10 मिनट के लिए भीगो दें। इससे गोभी अच्छे से साफ भी हो जाएगी और नरम भी।

  2. 2

    पानी निकाल कर गो ही को छलनी में ड़ालें इससे उसका पानी निकाल जाये। उसे बारीक घिस लें।टमाटर हरी मिर्च और अदरक को काट लें।

  3. 3

    उसमे कोफ्ते की सभी चीज़े मिलाएं और छोटी बॉल्स बनाएं।बॉल्स को गरम तेल में मीडियम आंच पर सुनहरा तल लें।

  4. 4

    टमाटर,काजू,अदरक,हरी मिर्च को मिक्सि में पीस कर प्यूरी बनालें।

  5. 5

    कढ़ाई में तेल ड़ालें,जीरा और खड़े मसालें ड़ालें, टमाटर प्यूरी दाल कर भूनें।

  6. 6

    पानी डाल कर पका लें।नमक,गरम मसाला डालें। कोफ्ते डाल कर 5 मिनट ढकें।

  7. 7

    हरा धनिया और क्रीम डाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

कमैंट्स

Similar Recipes