पकौड़े की कढ़ी(pakode ki kadhi recipe in hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#2022 #w7
कढ़ी बिहार का फेमस डिश है।कढ़ी चावल बहूत अच्छा लगता है।इसे बेसन की पकौड़ी दही और मसाले के साथ बनाते हैं।

पकौड़े की कढ़ी(pakode ki kadhi recipe in hindi)

#2022 #w7
कढ़ी बिहार का फेमस डिश है।कढ़ी चावल बहूत अच्छा लगता है।इसे बेसन की पकौड़ी दही और मसाले के साथ बनाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
6लोग
  1. 1/2 कपदही,
  2. 1/2 कप बेसन
  3. टेस्ट अनुसार, ,नमक
  4. 2पिंचमीठा सोडा,,
  5. 2चम्मच,अदरक लहसुन पेस्ट
  6. 1चमच्चजीरा पाउडर ,
  7. 1टी स्पून,काली मिर्च पाउडर
  8. 1चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 1चमच्च,लाल मिर्च पाउडर
  10. 1टी स्पून साबुत जीरा
  11. 2सूखी लाल मिर्च
  12. हिसाब से, तेल
  13. 1तेजपत्ता

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    पहले एक बरतन में बेसन,नमक और सोडा मिलाएं फिर थोड़ी पानी मिला कर पकौड़ी के जैसा घोल बनाएं।

  2. 2

    अब कडाही में तेल गरम करें ।और छोटि छोटि पकौड़ी तल लें।

  3. 3

    अब दूसरी कडाही में 2 चम्मच तेल गरम करें ।गर्म होने परजीरा सूखी लाल मिर्च तेजपत्ता का तड़का दे।फिरअदरक लहसुन पेस्ट,और सारे सुखे मासले नमक डाल कर भूनें।

  4. 4

    जरुरत हो तो पानी के छिटे डाल कर भूनें जब मसाले भून जाय तो पानी डाल दे।एक उबाल आने पर पकोडे भी डाल दे।

  5. 5

    जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाय तो दही को अच्छे से फेटें और डाल दे।अच्छे से मिला कर गैस बंद कर दे।

  6. 6

    कढ़ी तैयार है।चावल के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

Similar Recipes