चिकन अंगारा (chicken angara recipe in Hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

#rg1
कड़ाही रेसिपी
आज हम चिकन की बहुत ही डिलीशियस रेसिपी चिकन अंगारा बनाना सिखेगे जो घर के मसालों से हम बनायेगे और इजी और टेस्टी बनेगा.... इसमें कोयला का फ्लेवर दिया जाता है. ...जिससे चिकन अंगारा का taste दुगना हो जाता है.... चिकन अंगारा आप पराठा नान या प्लेन राइस के साथ serve कर सकते है....

चिकन अंगारा (chicken angara recipe in Hindi)

#rg1
कड़ाही रेसिपी
आज हम चिकन की बहुत ही डिलीशियस रेसिपी चिकन अंगारा बनाना सिखेगे जो घर के मसालों से हम बनायेगे और इजी और टेस्टी बनेगा.... इसमें कोयला का फ्लेवर दिया जाता है. ...जिससे चिकन अंगारा का taste दुगना हो जाता है.... चिकन अंगारा आप पराठा नान या प्लेन राइस के साथ serve कर सकते है....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 -6 सर्विंग
  1. 500ग्राम चिकन
  2. 4सूखी लाल मिर्च
  3. 2 चम्मच अखा धनिया
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 10-12कालीमिर्च
  6. 2दालचीनी के टुकड़े
  7. 4लौंग
  8. 2हरीइलायची
  9. 2बड़ी प्याज़ का पेस्ट / बारीक़
  10. 3मध्यम साइज़ टमाटर का पेस्ट
  11. 150ग्राम दही
  12. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. 1/4 छोटी चम्मच लाल फूड कलर
  16. 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  17. 1/4छोटी चम्मच गरम मसाला
  18. 1/2 कपहरा धनिया
  19. 2कोयला के टुकड़े
  20. 4 छोटी चम्मच तेल
  21. 1चमम्म घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चिकन अंगारा बनाने की विधि :

    सबसे पहले चिकन को साफ करके धो लेगे

    अब एक कड़ाही गरम करेगे और सभी साबूत गरम मसाले डाल लेगे और 2 मिनट के लिए भुन लेगे. भूनने के बाद एक प्लेट में निकाल लेगे और ठंडा होने के बाद मिक्सर में ग्राइंड करके पाउडर बना लेगे.

  2. 2

    अब चिकन को marinate करेगे. तो एक बाउल में चिकन डालेगे और साथ में जो पाउडर हमने बनाया था वो डाल लेगे साथ ही साथ अदरक लहसुन पेस्ट नमक और सभी पाउडर मसाले फूड कलर और दही डाल लेगे और अच्छी तरह से मिक्स कर लेगे. अब आधे से एक घंटे के लिए marinate होने रख देगे.

  3. 3

    आधे से एक घंटे बाद एक पैन गरम करेगे और तेल डाल लेगे और तेल गरम होने देगे. तेल गरम होने के बाद प्याज़ डालेगे और सुनेहरा कलर होने तक भुन लेगे. अब टोमेटो पूरी डालेगे और मिक्स करेगे और तेल छुटने तक भुन लेगे.प्याज और टमाटर को अच्छी तरह से भुन लेना है.

  4. 4

    अब marinate किया हुआ चिकन डाल लेगे और मिक्स कर लेगे और 2 मिनट के लिए भुन लेगे. चिकन से पानी छुटने लगेगा तो अब हम अब ढक्कन ढककर 20 से 25 मिनट मध्यम आंच पर पकने देगे. और तेल छुटने तक भुन लेगे.भूनने से बहुत अच्छा taste आता है.

  5. 5

    अब हम एक गिलास पानी डालेगे और मिक्स कर लेगे. और उबल आने देगे. उबाल आने के बाद मध्यम आंच पर 4 से 5 मिनट पकने देगे. अब कटा हुआ हरा धनिया डालेगे और मिक्स कर लेगे और गैस बंद कर लेगे.

  6. 6

    अब एक गैस पर कोयला गरम होने देगे और कोयला अच्छा गरम होने के बाद एक छोटी प्लेट या कटोरी में कोयला रखेगे और वो कटोरी हम चिकन अंगारा की ग्रेवी पर रख देगे. कोयला पर 1 चमम्म घी डालेगे और ढक्कन बंद कर लेगे. कोयला का धुआ आने लगेगा 2 से 3 मिनट बाद ढक्कन खोलकर कटोरी निकाल लेगे.और गरमागरम परोसे.

    घर पर बिलकुल होटल जैसा चिकन अंगारा बनकर तैयार है. आप रोटी नान या प्लेन राइस के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes