क्रेब करी (crab curry recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
५ लोग
  1. 2 इंचअदरक
  2. 8-10लहसुन कलियाँ
  3. 2प्याज़(बड़े आकार)
  4. 1/2 किलोक्रैब (केकड़ा)
  5. आवश्यकतानुसार पानी
  6. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  7. 2 बड़े चम्मचधनिया पाउडर
  8. 2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  9. 2 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  10. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले केकड़ा को धो कर तोड़ कर अच्छे से साफ कर लें | अब कडाही में तेल गर्म करे उसके बाद उसमें कटे हुए प्याज़ डाल कर लाल हो ने तक उसे भून ले|

  2. 2

    अब उसमें सारे मसाले को डाल कर अच्छे से भून ले, जब मसाले भून जाए और वो तेल छोड़ने लग जाए तब उसमें कटे हुए केकड़े को डाल कर पांच मिनट तक भून ले, अब उसमें आवश्यकतानुसार पानी डाल कर ग्रेवी तैयार कर लें |

  3. 3

    जब ग्रेवी गाढ़ी तैयार हो जाए तो गरम मसाला डाल कर ढक्कन लगाकर आंच को बंद कर दे | फिर सर्विंग प्लेट में निकलें और चावल के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

Similar Recipes