सोया मिक्स वेज तहरी (soya mix veg tehri recipe in Hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#rg1
(ठंडी आई तो मार्केट में सब्जियां अनेक प्रकार के मिलने लगते हैं, और इस टाइम तो सब्जियों का स्वाद भी बहुत होता है, तो मैंने ढेर सारी सब्जियों का इस्तेमाल करके तहरी बनाया है जो सेहतमंद तो बहुत हैं, पर बहुत स्वादिष्ट भी है)

सोया मिक्स वेज तहरी (soya mix veg tehri recipe in Hindi)

#rg1
(ठंडी आई तो मार्केट में सब्जियां अनेक प्रकार के मिलने लगते हैं, और इस टाइम तो सब्जियों का स्वाद भी बहुत होता है, तो मैंने ढेर सारी सब्जियों का इस्तेमाल करके तहरी बनाया है जो सेहतमंद तो बहुत हैं, पर बहुत स्वादिष्ट भी है)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामबासमती चावल
  2. 1बड़ी प्याज़ बारीक कटी हुई
  3. 1 चमचअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 2टमाटर बारीक कटी हुई
  5. 1तेजपत्ता
  6. 2हरी इलायची,
  7. 2 लौंग,
  8. 1 इंच दालचीनी
  9. 1 चम्मच जीरा
  10. 1 छोटी चम्मच घी
  11. 1 छोटी चम्मच तेल
  12. 1 कपफूलगोभी
  13. 1बड़ी शिमला मिर्च
  14. 2बड़ी आलू
  15. 1 कपसोया बड़ी
  16. 1 कपमटर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 बड़ी चम्मच बारीक कटी हुई धनीया पत्ते
  19. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  20. 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  21. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  22. 1 चम्मच धनीया पाउडर
  23. स्वादानुसारनमक
  24. 1 चमचगरम मसाला
  25. 1 चम्मच जीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सब्जियों को धोकर मीडियम आकार में काट लें, प्याज को भी बारीक काट लें, अदरक लहसुन का पेस्ट भी बना लें

  2. 2

    सोया बड़ी को गुनगुने पानी मे 10 मिनट तक ढक कर रख लें, और चावल को धोकर पानी मे 10 मिनट भिगा कर रखे

  3. 3

    फिर एक कुकर को गरम करें फिर उसमे तेल और घी दोनों डालकर गर्म करें फिर जीरा तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग, इलायच्ची डालें फिर बारीक प्याज़ डाले और भूने प्याज़ थोड़ा पक जाए तो उसमे ऊपर बताये मसाले डाले 2 मिनट भूनें फिर बारीक कटी टमाटर डालकर पकाए

  4. 4

    फिर टमाटर जब पक जाए तो उसमे सारे सब्जियों को मटर और सोया बड़ी को निचोड़ कर डालें मसाले के साथ 2 मिनट पकाए फिर चावल को भी डालकर मिलाएँ स्वादानुसार नमक डालें मिलाए

  5. 5

    अब आवश्यकता नुसार पानी डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दें 4 सिटी आने तक पकाए फिर गैस बंद कर दें,

  6. 6

    फिर कुकर को खोले ऊपर से एक चमच घी डाले हरी धनीया डालकर मिक्स करें फिर सर्व करे ।

  7. 7

    तैयार है हमारी स्वादिष्ट तहरी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes