फिश फ्राई

Madhu Priya Choudhary
Madhu Priya Choudhary @cook_29405353

आज की मेरी रेसिपी भुनी हुई मछली है| इसे मैंने बिहारी स्टाइल में बनाया है इसे बनाना जितना आसान होता है उतना ही टेस्टी होता है।

फिश फ्राई

आज की मेरी रेसिपी भुनी हुई मछली है| इसे मैंने बिहारी स्टाइल में बनाया है इसे बनाना जितना आसान होता है उतना ही टेस्टी होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 1 किलोरोहू मछली
  2. 15-20लहसुन की कलियां
  3. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  4. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  5. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 7-8लाल मिर्च
  7. 2 चम्मचनमक स्वाद अनुसार
  8. 2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. सरसों का तेल मछली तलने के लिए 200ml

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    लहसुन की कलियां और बाकी सभी मसालों को पीसकर पेस्ट बना लें। मछली को अच्छे से धो लें। मछली को बनाने से पहले तीन चार बार पानी से धोना जरूरी होता है ताकि उसकी सारी गंदगी निकल जाए।

  2. 2

    अच्छे से धुले हुए मछली के ऊपर नमक, हल्दी पाउडर और पीसे हुए मसाले डालकर मिक्स करें। मसालों को मिलाने के बाद मछली को ढककर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

  3. 3

    एक कड़ाई में सरसों के तेल को गर्म करे। तेल के अच्छी तरह से गर्म हो जाने के बाद इसमें मछली को डालकर अच्छे से तल लें। मछली को एक तरफ से पूरी तरह पक जाने के बाद ही दूसरी तरफ पलटे नहीं तो मछली तले से चिपक जाएगी और टूट जाएगी। दोनों तरफ से अच्छी तरह से सुनहरा होने तक भूनें।आप इसे डीप या शैलो दोनों तरह से तल सकते हैं।

  4. 4

    मछली को तलने के बाद टिशू पेपर पर निकाल दें ताकि एक्स्ट्रा तेल को टिशू पेपर सोख ले।आपकी मछली गरमा गरम परोसने लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Priya Choudhary
पर
I love our traditional way of cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes