मक्की के मूली के पराठे (makki ke mooli ke parathe recipe in Hindi)

 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
Ghaziabad

सर्दी में मक्का का आटा आता है और इसके कई प्रकार से बनाकर खाने में बहुत मजा आता है अजवाइन डालकर मूली के पराठे बनाएं बथुआ के परांठे बनाए निकालकर बनाया मेथी डालकर बनाएंपर मैंने आज मूली के मक्की के परांठे बनाए हैं साथ में खट्टी मीठी चटनी और पुदीने की चटनी बहुत या मियां मियां मोदी के पराठे मेरा बेटा भी बहुत गुस्सा करता है।
#Ws2

मक्की के मूली के पराठे (makki ke mooli ke parathe recipe in Hindi)

सर्दी में मक्का का आटा आता है और इसके कई प्रकार से बनाकर खाने में बहुत मजा आता है अजवाइन डालकर मूली के पराठे बनाएं बथुआ के परांठे बनाए निकालकर बनाया मेथी डालकर बनाएंपर मैंने आज मूली के मक्की के परांठे बनाए हैं साथ में खट्टी मीठी चटनी और पुदीने की चटनी बहुत या मियां मियां मोदी के पराठे मेरा बेटा भी बहुत गुस्सा करता है।
#Ws2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 व्यक्तियों के
  1. 1 किलोमूली धोकर कद्दूकस की हुई
  2. 500 ग्राममक्की का आटा
  3. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. 6,7हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मचनमक
  6. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  9. 50 ग्रामधनिया बारीक कटा हुआ
  10. आवश्यकता अनुसार पराठा सेकने के लिए देसी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    हरी मिर्च को बारीक काट लें अदरक को कद्दूकस कर लें।

  2. 2

    मूली को कद्दूकस कर लें और कस धोकर का निचोड़ ले और इसमें धनिया हरी मिर्च मूली के पत्ते बारीक कटे हुए डाल दे अदरक भी डाल दें।

  3. 3

    अब इसमें आटा मिक्स करें सभी मसाले डाल दें थोड़ा-थोड़ा गोंधले।

  4. 4

    अब थोड़ा आटा ले उसका पेड़ा बनाएं हाथों की सहायता से थपथपा कर पराठा बना ले।

  5. 5

    अब गैस चालू करें उस पर तवा रखें जब तवा गरम हो जाए उस पर पराठा डाल दे और दोनों तरफ से शेक ले।

  6. 6

    दोनों तरफ से दबा दबा कर घी लगाकर पराठे को पराठे को कुरकुरा से दोनों ओर से पक जाए तो गरमा गरम चटनी और अचार के साथ परोसे गुड भी ले बहुत स्वाद लगेगा।

  7. 7

    लीजिए तैयार है मक्की के मूली वाले फाटे पास में गणेश जी ने की चटनी इमली और गूड के मीठे खुरमें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
पर
Ghaziabad

Similar Recipes