उड़द दाल वड़ा  (urad dal vada recipe in Hindi)

Alpana Jaiswal
Alpana Jaiswal @Alpanajaiswal1983
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 लोग
  1. 2 कपभीगी हुई उड़द की दाल(बिना छिलके वाली)
  2. 4-5हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  5. 1 कटोरीमट्ठा
  6. 2इंच अदरक (किसी हुई)
  7. 1 चम्मचजीरा पाउडर-
  8. 1/4 चम्मचखाने का सोडा
  9. 1 कटोरीधनिया पत्ता (बारीक कटा हुआ)

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले भीगी हुई सफेद उड़द की दाल को मठे के साथ मिक्सी में पीस लेंगे। थोड़ा सा पानी डालेंगे।

  2. 2

    फिर इस घोल को एक बड़े बाउल में निकाल लेंगे और इसमें हरी मिर्च,जीरा पाउडर, खाने का सोडा,धनिया पत्ता, नमक स्वादानुसार डाल देंगे।

  3. 3

    एक बड़े तले की कढाई में तेल गरम करेंगे, उसमें एक के बाद एक घोल डालेंगे बीच से होल करके।

  4. 4

    वरे के दोनों तरफ ब्राउन और क्रिस्पी होने तक फ्राई करेंगे।

  5. 5

    सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लेंगे और फिर अच्छे से फेट लेंगे।

  6. 6

    फिर इन्हें प्लेट में निकाल लेंगे और टोमाटोकेचप या टमाटर की चटनी के साथ सव करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Alpana Jaiswal
Alpana Jaiswal @Alpanajaiswal1983
पर
मुझे नये व्यंजन बनाना बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes