मसाला करेले(masala karele recipe in hindi)

Vani Gupta
Vani Gupta @cook_35604487
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
तीन लोग
  1. 1 किलोकरेला
  2. 4टमाटर
  3. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 1प्याज
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 कपतेल
  10. 1 चम्मचधनिया पत्ती ग्रणीश के लिए

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    करेले को कट ले फिर नमक पानी से धो लें टमाटर प्याज़ को कट लें कढ़ाई गरम कर करेले को फ्राई कर ले

  2. 2

    कढ़ाई में तेल एक्स्ट्रा तेल निकाल दे अब लेहसुन अदरक का पेस्ट डाल दें फिर प्याज़ को डाल कर भून लें टमाटर को डाल दे और सभी मसाले और भून ले

  3. 3

    टमाटर गल जाएं तो नमक स्वादानुसार डाल दें और फ्राई करेले को भी और म मिक्स कर ले और 5 मिनट के लिए ढक दें

  4. 4

    अच्छे से पाक जाएं तो धनिया पत्ती डाल दें फिर गैस बंद कर दें और सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vani Gupta
Vani Gupta @cook_35604487
पर

Similar Recipes