सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 20गोलगप्पे
  2. 2 कपछाछ
  3. 1 चम्मचपुदीना धनिया पेस्ट
  4. 1 चम्मचभूना जीरा पाउडर
  5. 1 चम्मचकाला नमक
  6. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गोलगप्पे के लिए छाछ बनने के लिए एक बाउल में छाछ लेकर उसमें हींग,काला नमक,जीरा पाउडर,नमक,और धनिया पुदीना का पेस्ट डाल देंगे।अगर तीखा पसंद हो तो हरी मिर्च भी पीस लेंगे।

  2. 2

    अब गोलगप्पे में अपनी मनपसंद फिलिंग भर लेंगे।मैंने आलू और चने डाले है।आप चाहे तो प्याज़ भी डाल सकते है।

  3. 3

    अब इन गोलगप्पे में छाछ भर कर सर्व करें।नमक और मिर्च अपने स्वाद अनुसार एडजस्ट करें। हेल्दी गोलगप्पे का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Binti Goyal
Binti Goyal @Bin567
पर

Similar Recipes