सूजी मसाला दोसा (sooji masala dosa recipe in Hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#Mic
#Week 4
#Sooji
# सूजी से बनाए इंस्टेंट दोसा

सूजी मसाला दोसा (sooji masala dosa recipe in Hindi)

#Mic
#Week 4
#Sooji
# सूजी से बनाए इंस्टेंट दोसा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१- घंटा
  1. 2कप- सूजी
  2. 2- चम्मचबेसन
  3. 2- चम्मच चावल का आटा
  4. 1- चम्मचनमक स्वादानुसार
  5. 1- कप दही
  6. सांबर के लिए……
  7. 1- कप अरहर की दाल
  8. 1- चम्मच नमक स्वादानुसार
  9. 1/2चम्मचहल्दी पाउडर + लाल मिर्च का पाउडर
  10. 4-कप पानी
  11. 1- प्याज़
  12. 1- शिमला मिर्च
  13. 1/2- घिया
  14. 2-3चम्मचतेल
  15. 1- चम्मचराई दाना + मेथी दाना
  16. 4-5साबुत लाल मिर्च औ करी पत्ता
  17. आलू मसाला के लिए
  18. 5-6उबले हुए आलू
  19. 1- प्याज़
  20. 1- शिमला मिर्च
  21. 2- चम्मचतेल
  22. 1- चम्मचचना दाल + उड़द दाल
  23. 1/2- चम्मचराई दाना
  24. 1-/2 चम्मचनमक स्वादानुसार
  25. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  26. 1- चम्मचलाल मिर्च का पाउडर
  27. 1- चम्मचअमचूर पाउडर या नींबू का रस
  28. 1/2चम्मचगरम मसाला पाउडर
  29. नारीयल की चटनी के लिए
  30. 1- नारीयल
  31. 1- चम्मचभूने हुए चने
  32. 3-4हरी मिर्च
  33. 4-5करी पत्ता
  34. 1- चम्मचनमक स्वादानुसार
  35. 1/2- दही
  36. 1- चम्मचतेल
  37. 2-3साबुत लाल मिर्च
  38. 1/2चम्मचराई दाना

कुकिंग निर्देश

१- घंटा
  1. 1

    सूजी, बेसन, चावल का आटा,को मिकसी में डालकर बारीक पिस लें इसके बाद उसमें दही और स्वादानुसार नमक मिला कर ३०- मिनटस के लिए ढंक के लिए रखे

  2. 2

    आलू को उबालकर छिल कर मैश कर लें

  3. 3

    शिमला मिर्च और प्याज़ को काट लें

  4. 4

    सांबर के लिए अरहर दाल को धोकर भींगो दे और स्वादानुसार नमक, हल्दी पाउडर मिला कर उबाल लें

  5. 5

    आलू की सटफिंग के लिए कड़ाही में तेल गरम करके उसमें चना, उड़द की दाल, राई दाना, करी पत्ता, साबुत लाल मिर्च डालकर कटे हुए प्याज़, शिमला मिर्च, हरी मिर्च को मिला कर मैश आलू और मसालें मिक्स करके दोसे का मसाला तैयार कर लें

  6. 6

    कड़ाही में तेल गरम करके उसमें राई दाना, मेथी दाना,साबुत लाल मिर्च, करी पत्ता, कटा हुआ प्याज़, शिमला मिर्च और घिया (लौकी) सांबर मसाला डालकर मिला लें उसके बाद उबली हुई अरहर दाल और इमली का पल्प

  7. 7

    मिला कर सांबर तैयार कर लें

  8. 8

    नारीयल की चटनी के लिए मिकसी जार में बारीक कटा और छिला हुआ नारीयल, भूने छिले हुए चने मिला कर पिस लें उसके बाद बारीक कटा हुआ अदरक, हरी मिर्च, करी पत्ता, दही मिला कर चटनी पिस लें

  9. 9

    और तड़का पैन में तेल गरम करके उसमें राई दाना, करी पत्ता, साबुत लाल मिर्च डालकर चटनी में तड़का लगा कर नारीयल की चटनी तैयार कर लें अब

  10. 10

    एक नानसटिक तवे को गरम करके उस पर पानी के छींटे मार कर २-३ बूँद तेल डालकर सूती कपड़े से पोंछ लें उसके बाद डोसा बैटर में १/४ चम्मचबेकींग सोडा मिला कर तवे पर दो सा बैटर र फैला लें दोसा सिंक जाने के बाद उस पर घी लगाकर दूसरी तरफ़ से भी अच्छी तरह से सेंक कर तैयार आलू का मसाला डालकर

  11. 11

    दोसा को फ़ोल्ड करके तैयार सांबर और नारीयल की चटनी

  12. 12

    के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes