स्पिनच राइस फ्लोर कटोरी विथ सालसा चीज़

Rakhi
Rakhi @Rakhi

#cj #week3
यह रेसिपी मेरी इनोवेटिव रेसिपी है जो मैंने आपके साथ शेयर की है आई विश सबको पसंद आएगी।

स्पिनच राइस फ्लोर कटोरी विथ सालसा चीज़

#cj #week3
यह रेसिपी मेरी इनोवेटिव रेसिपी है जो मैंने आपके साथ शेयर की है आई विश सबको पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

55 मिनट
2 लोग
  1. 200 ग्रामचावल का आटा
  2. 100 ग्रामपालक की पूरी
  3. 1/1 चम्मचअजवाइन
  4. 1/1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/1 चम्मचमिक्स हर्ब्स
  6. 1/2 चम्मचकाले तिल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारगरम पानी आटा
  9. सालसा के लिए सामग्री
  10. 1बड़ा प्याज
  11. 1बड़ा टमाटर
  12. 1 छोटाशिमला मिर्च
  13. 100 ग्रामअमेरिकन मकई
  14. 100 ग्रामहरा धनिया
  15. 100 ग्राम‌ चीज़
  16. 1 छोटाअदरक का बारीक कटा हुआ।
  17. 6-7लहसुन बारीक कटी हुई
  18. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  19. 1 चम्मचरेड चिली सॉस
  20. 1 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  21. 1 चम्मचटोमेटो केचप
  22. 1/1 चम्मचनींबू का रस
  23. 1/1 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  24. 1/1 चम्मचमिक्स हॉब्स
  25. 1/1 चम्मचओरेगॉन

कुकिंग निर्देश

55 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़ा बर्तन ले उसमे चावल का आटा डाले चावल के आटे के बाद पालक की पूरी डाले,नमक, काली मिर्च का पाउडर,अजवाइन, मिक्स हर्ब्स डालकर आटा गर्म पानी से घूने और 10 मिनट के लिए रेस्ट दे।चावल के आटे को कटोरी ओ का आकार देकर हाथों से काले तिल ऊपर चिपकाए।

  2. 2

    दूसरी तरफ स्ट्रीमर तैयार करें 10 मिनट पहले से गर्म पानी कर दे स्ट्रीमर में स्टैंड रखे चावल की कटोरिया रख दें ।10 मिनट तक स्टीम करें तो तैयार है चावल की कटोरी।

  3. 3
  4. 4

    एक बड़ा बर्तन ले उसमें बारीक कटा हुआ प्याज, बारीक कटा हुआ टमाटर, बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च,उबले हुए मकई के दाने, बारीक कटी हुई लहसुन, बारीक कटी हुई अदरक, बारीक कटी हुई हरी मिर्च,बारीक कटा हुआ हरा धनिया, इन सब चीजों को एक साथ डाल दें उसके बाद इनके ऊपर

  5. 5

    ऊपर से एक चम्मच रेड चिली सॉस, एक चम्मच ग्रीन चिली सॉस, एक चम्मच टमाटर केचप, नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर, ऑरेगो नो, 50 ग्राम कद्दूकस किया हुआ चीज़,मिक्स हॉब्स इन सब चीजों को डालकर मिक्स करें। तो तैयार है सालसा।

  6. 6

    फिर चावल की कटोरी ले और यह सालसा उनमें भरे ऊपर से चीज़ कद्दूकस कर दें और थोड़ा सा मिक्स हब्र्स को छिड़क दें तो तैयार है स्पिनच राइस फ्लोर कटोरी विथ सालसा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi
Rakhi @Rakhi
पर

Similar Recipes