बेड़मी पूरी (Bedmi Puri recipe in hindi)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

४घंटा,२० मिनट
३ लोग
  1. 3 कपआटा
  2. 3/4 कपसफेद उड़द दाल
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 बड़ी चाय चम्मच धनिया पाउडर
  5. 1 बड़ी चाय चम्मच जीरा पाउडर
  6. 1 बड़ी चाय चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटी चाय चम्मच हल्दी
  8. 1 बड़ी चाय चम्मच सौंफ पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 बड़ी चाय चम्मच तेल
  11. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

४घंटा,२० मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर साफ कर पानी में ३-४ घंटे तक भिगो दें। फिर पानी हटा कर २ हरी मिर्च के साथ पीस लें।

  2. 2

    आटे में नमक मिलाएं, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और सौंफ पाउडर मिला लें। पिसा हुआ दाल भी मिला लें,

  3. 3

    तेल डालें, अब थोड़ा थोड़ा पानी मिलाकर आटा गूंथ लें। और १५ मिनट तक ढक कर रख लें। अब बराबर सा पेड़े बना लें।

  4. 4

    गोल बेल कर गरम तेल में तल लें।

  5. 5

    आपका बेदमी पूरी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

कमैंट्स (10)

Similar Recipes