दाल मखनी (Dal Makhani recipe in hindi)

Ritika Goyal
Ritika Goyal @Riti567
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. 2 कपसाबुत उडद
  2. 1 बड़ा चम्मचराजमा
  3. 2 बड़े चम्मचमक्खन/घी
  4. 2प्याज़
  5. 8कली लहसुन
  6. 2टमाटर
  7. 2 बड़े चम्मचदाल मखनी मसाला
  8. 1 बड़ेचम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 कपक्रीम
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    उडद और राजमा को 8 घंटे या रात भर भिगोकर रखिये। फिर उसे प्रेसर कुक कर लीजिए।
    प्याज़- लहसुन की पेस्ट बना लीजिए। टमाटर की प्यूरी बना लीजिए।

  2. 2

    मक्खन /घी को गरम करे और प्याज़-लहसुन की पेस्ट को अच्छे से भुने। फिर टमाटर की प्यूरी को डाले और भुने। थोड़ी देर बाद सूखे मसाले डाले और तब तक भुने जब तक मक्खन ऊपर न आ जाये।

  3. 3

    अब उडद, राजमा, नमक और पानी डालकर अच्छे से मिलाएं। हल्की आंच पर 15-20 मिनिट तक पकाएं।

  4. 4

    अंत मे क्रीम डालकर 5 मिनिट पकाये और आंच बंद करे।
    गरम और स्वादिस्ट दाल मखनी को पराठा, चावल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritika Goyal
Ritika Goyal @Riti567
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesDal Makhani