कुकर वाली अरबी टमाटर की सब्ज़ी(COOKER WAKI ALOO TAMATAR RECIPE IN HINDI)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#jc #week1
#sn2022

सावन का महीना चल रहा है तो आज हम अरबी की ऐसी सब्ज़ी बनाएँगे जिसे किसी भी व्रत में खा सकते है।
कुकर में इसको बनाएँगे तो ये बहुत जल्दी और एकदम गाढ़ी रसे वाली बनती है।
इस सब्ज़ी को बनाने के लिए मसाले में केवल लाल मिर्च और नमक डाला है।
छौंक के लिए अजवाइन का इस्तेमाल किया है।

कुकर वाली अरबी टमाटर की सब्ज़ी(COOKER WAKI ALOO TAMATAR RECIPE IN HINDI)

#jc #week1
#sn2022

सावन का महीना चल रहा है तो आज हम अरबी की ऐसी सब्ज़ी बनाएँगे जिसे किसी भी व्रत में खा सकते है।
कुकर में इसको बनाएँगे तो ये बहुत जल्दी और एकदम गाढ़ी रसे वाली बनती है।
इस सब्ज़ी को बनाने के लिए मसाले में केवल लाल मिर्च और नमक डाला है।
छौंक के लिए अजवाइन का इस्तेमाल किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनिट
  1. 300 ग्रामअरबी
  2. 3टमाटर मध्यम आकार के
  3. हरी मिर्च
  4. २ इंच अदरक का टुकड़ा
  5. १/४ चम्मच अजवाइन
  6. स्वादानुसार सेंधा नमक
  7. १ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  8. ३-४ चम्मच मूंगफली का तेल
  9. २ कटोरी पानी
  10. ३-४ चम्मच कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

१५ मिनिट
  1. 1

    अरबी को ढो कर छील लें और १ इंच के टुकड़े काट लें।

  2. 2

    ३ टमाटर २ हरी मिर्च और २ इंच अदरक को ग्राइंडर जार में डाल कर पीस लें।

  3. 3

    कुकर में तेल गरम करें और अजवाइन डाल कर चटका लें।

  4. 4

    अब इसमें पिसा हुया टमाटर, हरी मिर्च और अदरक डाल कर १-२ मिनिट भून लें।
    १ चम्मच लाल मिर्च और स्वादानुसार नमक डाल दें।
    २ साबुत हरी मिर्च डाल कर तेल छूटने तक भून लें।

  5. 5

    अब कटी अरबी डाल दें और १-२ मिनिट मसाले के साठ भून लें और इसके बाद २ कटोरी पानी डाल दें।

  6. 6

    पानी डाल कर एक उबाल आने पर कुकर का ढक्कन बैंड करके ४-५ सीटी आने तक पका लें।
    कुकर ठंडा होने पर ढक्कन खोल कर हरा धनिया छिड़क दें।

  7. 7

    गरम गरम अरबी को रोटी या चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes